मेरठ से लखनऊ जा रही वंदेभारत ट्रेन का एक वीडियो सामने आया है। ट्रेन में सोमवार को यात्रियों को जो नाश्ता परोसा गया, उसनाश्ते में कीड़े निकले हैं। एक यात्री ने खराब नाश्ते का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर रेलवे से शिकायत की है।
इस वीडियो को X पर पोस्ट करते हुए देवेंद्र सिंह ने लिखा- वंदेभारत में मेरठ से लखनऊ सफर के दौरान खाने में कीड़े पाए गए हैं। चार पैकिंग में से तीन में कीड़े निकले हैं। देवेंद्र ने IRCTC से इसकी शिकायत भी की है। इस पर कई यूजर ने प्रतिक्रिया दी है। लिखा कि इतनी महंगी ट्रेन में सफाई और यात्रियों की सेहत का ख्याल नहीं रखा जा रहा। कीड़े वाला नाश्ता सर्व किया जा रहा है।
बरेली पहुंचने से पहले यात्रियों को नाश्ता सर्व किया गया। सूजी के उपमा में कीड़ा मिला है। बता दें कि वंदेभारत ट्रेन मेरठ से चलकर लखनऊ जाती है। मेरठ के बाद मुरादाबाद, बरेली और फिर लखनऊ में इसका स्टॉपेज है। मेरठ से ट्रेन सोमवार सुबह चली। मुरादाबाद और बरेली के बीच यात्री नाश्ता कर रहे थे। इसी दौरान नाश्ते में कीड़े के मिलने पर एक यात्री ने x पर ट्वीट कर जानकारी दी।
आप को बता दे कि देश के प्रधानमंत्री स्वछ भारत अभियान चला रहे है वही दूसरी ओर सबसे महंगी वन्देभारत में इस तरह से नाश्ते में कीड़े निकलने से लोगो का कहना है कि रेलवे यदि लोगो के स्वस्थ के साथ खिलवाड़ करेगा ओर यदि किसी यात्री को कोई हानि होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। लोगो का तो यहां तक कहना है कि वन्देभारत जब से चली है तभी से किसी ना किसी चीज को लेकर चर्चाओं का हिस्सा बनी हुई है । कभी वन्देभारत से जानवर टकरा जाता है तो कभी वन्देभारत ड्राइविंग शीशे को नुकसान हो जाता है और अब लोग खराब खाने की वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर शेयर कर उसकी कमियां बता रहे है।