उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में मेरठ की मेधावी हयात ज़हरा रिजवी ने मान बढ़ाया ओर प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है ( सेंट्रल मेडिकल यूपी सर्विसेज ) प्रदेश रेंक में तीसरे रैंकिंग स्थान पाने वाली मेरठ की बेटी डॉ हयात ज़हरा रिज़वी बनी है। हयात ज़हरा का कहना है कि अब वो एडमिन्सटेटिव ऑफिसर के रूप में काम करेंगी । इस काम मे उनके अंडर में 2 लाख 20 हजार मरीजो की देखभाल का जिम्मा होगा और एक अधिकारी के तौर ये जिम्मेदारी संभालेंगी।
मेरठ के जैदी नगर सोसायटी की रहने वाली डॉक्टर हयात ज़हरा रिज़वी का शनिवार की देर शाम को सेंट्रल मेडिकल यूपी सर्विसेज का रिजल्ट घोषित हुआ है। जिसमे मेरठ की बेटी डॉ हयात ज़हरा रिज़वी ने पूरे भारत मे थर्ड रेंक को हासिल किया है। डॉ हयात रिजवी अब सेंट्रल मेडिकल यूपी सर्विसेज की अधिकारी के रूप में काम करेंगी और इस काम मे 2 लाख 20 हजार मरीज अब उनकी देखरेख में होंगे। या ये कह लीजिये की अब देश की सेवा में डॉ हयात ज़हरा रिज़वी एक अधिकारी के रूप में मरीजो की सेवा कर सकेंगी
डॉ हयात रिज़वी का रिजल्ट के आने के बाद डॉक्टर हयात ज़हरा के घर परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है। आस पड़ोस ओर रिश्तेदार डॉ हयात ज़हरा को बधाई देने उनके घर पहुच रहे है। वही डॉ हयात ज़हरा का सारा परिवार महमानों की आयो भक्त में लगा हुआ है। सभी लोग डॉ हयात ज़हरा के पास होने और थर्ड रेंक के आने के बाद फूलों के गुलदस्तों ओर मिठाई खिलाकर मुबारकबाद देने के लिये आ रहे है।
डॉ हयात ज़हरा की माता आमना ज़हरा का कहना है कि हयात ज़हरा बचपन से ही किताबो ओर कॉपियों की दुनिया मे रहती थी बचपन से ही हयात ज़हरा पढ़ाई में काफी अच्छी थी। यही वजह थी कि हयात ज़हरा को कभी ये नही समझा कि ये लड़की है तो क्या करेगी या कैसे आगे पड़ेगी। हयात ज़हरा शुरू से ही पड़ने काफी अच्छी रही है तो हमने बिना कुछ समझे और अपनी बेटी को बेटो की तरह समझा और उसकी पढ़ाई के लिए उसको स्पोर्ट की। हयात ज़हरा की माता कहती है कि हयात ने यूपीसीएससीएमएस के लिये दिन रात महनत की ओर आज इस मुकाम पर पहुची है कि आज बेटी ने एग्जाम पास कर थर्ड रेंक हासिल किया है ये हमारे लिये गर्व की बात है।
डॉ हयात ज़हरा के पिता आफताब अली का कहना है कि वो एक बिजनेसमैन आदमी है और उनकी बेटी हयात ज़हरा जो कि अपनी महनत ओर लग्न के बाद यहां तक पहुची है। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि हयात ज़हरा ने अपने आप को समझा । डॉ हयात ज़हरा इससे पहले बीडीएस डॉ भी है और आज डॉ हयात ने यूपीसीएससीएमएस में अच्छी रेंक लेकर माँ बाप का मान बढ़ाया है। हयात ज़हरा के पिता ईश्वर का धन्यवाद देते हुए कहते है कि उनकी बेटी को कभी पढ़ाई करने के लिये कहने की ज़रूरत नही समझी ओर दिन रात अपनी किताबो को पढ़कर आज उसकी महनत वसूल हुई है।
One to one :- डॉ हयात ज़हरा एवं माता पिता