Connect with us
https://qnewsindia.com/wp-content/uploads/2023/07/en.png.webp

क्राइम

इजलाल के बड़े बेटे का हथियारों संग वीडियो वायरल पुलिस ने की कार्यवाही

Avatar photo

Published

on

Spread the love

मेरठ के थाना कोतवाली क्षेत्र में इजलाल के बेटे का हथियारों संग वीडियो वायरल मेरठ तिहरे हत्याकांड का आरोपी है इजलाल, 15 साल बाद जेल से मिली है जमानत

मेरठ में तिहरे हत्याकांड के आरोपी इजलाल के बेटे का हथियारों संग वीडियो सामने आया है।इस वीडियो को सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इजलाल कुछ दिन पहले ही जमानत से जेल पर बाहर आया है। ऐसे में उसके बेटे का हथियारों संग वीडियो सामने आने पर लोगों में खौफ पैदा कर रहा है। वहीं पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए इजलाल के घर दबिश डाली, लेकिन बेटा नहीं मिला। मौके से पुलिस ने ड्राइवर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

15 सेकंड के इस वीडियो में इजलाल का बेटा एंटी में हथियार लगा वीडियो शूट करा रहा है।मेरठ में हुए तिहरे हत्याकांड में इजलाल आरोपी है। पिछले 15 साल से इजलाल जेल में था। लगभग महीने भर पहले ही इजलाल को जमानत मिली है। वो जेल से बाहर आया है। इजलाल मेरठ कॉलिज के तीन छात्रों की हत्या के मामले में जेल गया था। इजलाल से जान का खतरा जताते हुए कुछ लोगों ने उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोबारा जेल भेजने की मांग की थी।

सीओ कोतवाली अमित कुमार राय ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर दबिश देने के लिए इजलाल के घर दबिश दी गई। घर पर इजलाल और उसके बेटे नहीं मिले। उनके चालक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। गुदड़ी बाजार चौकी इंचार्ज संजीव माथुर की ओर से मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्राइम

मिठाई व्यापारी से 2 लाख की रंगदारी मांगी रंगदारी ना देने पर जान से मारने की धमकी आरोपी गिरफ्तार।

Avatar photo

Published

on

Spread the love

मेरठ के थाना कोतवाली क्षेत्र के रेवड़ी ग़ज़्ज़क मिठाई व्यपारी से 2 लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है । जहाँ युवको ने अपने आप को पत्रकार बतलाते हुए पहले तो व्यापारी के घर की मोबाइल से वीडियो बनाई उसके बाद बुढ़ानागेट स्थित व्यापारी की दुकान पर 2 लाख रूपये की रंगदारी मांगने पहुचे ओर रंगदारी के रुपये ना देने की इवज़ में परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
मामला मेरठ के थाना कोतवाली क्षेत्र के बुढ़ाना गेट का है जहाँ मिठाई व्यपारी अम्बोज रस्तोगी का मारिवाड़ा चाहाशोर में मकान है। व्यापारी का आरोप है कि दो युवक मुकेश पुत्र शिवचरण ओर दूसरा राजेश पुत्र मदनलाल व्यपारी के घर गये ओर उसके घर जाकर वीडियो बनाई क्योकि मिठाई व्यापारी अम्बोज रस्तोगी अपनी दुकान पर था तभी उसकी माता का फोन अम्बोज रस्तोगी पर आया कि कुछ लोग घर की वीडियो बनाकर गये है जिसके बाद युवक ने अपने घर का सीसीटीवी कैमरा खंगाला तो उसमें 2 युवक हरकत करते दिखाई दिये इसके बाद जब अम्बोज अपनी दुकान पर बैठा था। तो कुछ लोग उस्की दुकान पर पहुचे ओर दुकान की वीडियो बनाने लगे जिसके पूछे जाने पर दोनो युवको ने अपने आप को तथाकथित पत्रकार बतलाते हुए कहा कि सुशील रस्तोगी झंडे वाले ने तुम्हारे लिये मेसेज भेजा है यही नही दोनो युवको ने 2 लाख की रंगदारी मांगी ओर रंगदारी के पैसे ना देने पर उसको ओर उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। दोनो युवको ने रंगदारी के 2 लाख रुपये सुशील रस्तोगी कबाड़ी बाजार मिठाई की दुकान पर भिजवाने की भी धमकी दी। जिसके चलते व्यापारी ने शोर मचा दिया और आसपास खड़े लोगो की मदद से व्यापारी ने दोनो युवको को पकड़ लिया और थाना कोतवाली ले जाकर पुलिस को सौप दिया है।

व्यापारी अम्बुज रस्तोगी का कहना है कि उनके बड़े भाई को भी इसी तरह टॉर्चर करते हुए गोली मारी गई थी जिसके बाद आज फिर वैसी ही घटना उसके ओर उसके परिवार के साथ हुई है व्यापारी अम्बुज ने अपनी जान का खतरा बतलाते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

थाना कोतवाली प्रभारी नरेश पाल का कहना है कि मिठाई व्यापारी की दी तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।और अन्य के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वही तीनो आरोपीयो से पुलिस पूछताछ करने में जुट चुकी है। जांच के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

बाइट :- मिठाई व्यापारी अम्बुज रस्तोगी

Continue Reading

क्राइम

पुलिस ने दबोचे चैन स्नेचर बाइकर गैंग के चार सदस्य

Avatar photo

Published

on

Spread the love

मेरठ। रविवार को गंगा नगर पुलिस व स्वाट टीम को उस समय बडी सफलता मिली। जब उसे चैन स्नेचर व बाइकर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकडे गये अभियुक्तों के पास से पुलिस ने लूट का माल बरामद किया है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।

पकडे गये अभियुक्तों में .रोशन राणा प्रीत विहार सन्नी , दिनेश निवासीगण वैशाली कालोनी शंकर जय देवी नगर शामिल है। अभियुक्तों के पास से पुलिस ने लूटी गयी चैन व दो बाइक केा बरामद किया है। पकडे गये अभियुक्तो ंने गत बीस नवम्बर को गंगा नगर में बृजभूषण शर्माकी बेटी से उस समय लूट की थी। जब वह बाजार से घर लौट रही थी। उसी दिन इन आरोपियो ने मंगल पांडे नगर में महिला से चैन लूटी थी। पकडे गये अभियुक्तों के खिलाफ कई थानों में मुकदमे दर्ज है।

Continue Reading

क्राइम

जिन दोस्तों के संग की पार्टी उन्हीं दोस्तों ने किडनैप कर पेशाब कर बनायी वीडियाे

Avatar photo

Published

on

Spread the love

मेरठ। मेरठ थाना मेडिकल क्षेत्र में एक शर्मसार करने वाली घटना प्रकाश में आयी है। चौधरी चरण विवि के कुछ छात्रों ने   एक दोस्त के एक छात्र से कहासुनी हाे गयी। जिस पर उक्त छात्र को अन्य किडनैप कर जागृति विहार एक्सटेंशन में ले गये। जहां उसके  साथ मारपीट करने के साथ- साथ उसके ऊपर पेशाब किया गया। इसी दौरान वहीं छात्रों ने इसकी वीडियों बना कर पीडित छात्र को ब्लैकमेल करते रहे। जब सिर से पानी उतर गया केा पीडित छात्र के पिता ने मेडिकल थाने में उन छात्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी। जैसे ही पुलिस में होता है। मामले की पुलिस हीलाहवाली करती रही। लेकिन जैसे ही उक्त घटना का वीडियाे वायरल हुआ तो मेडिकल पुलिस जो अब तक सोई हुई थी वह एक्शन में आ गयी। उसने आनन आनन फानन में एक आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर  लिया है। जब कि अन्य छात्रों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

मामला गत 13 नवम्बर का बताया जा रहा है। जागृति विहार निवासी युवक रात के समय विवि के पास एक पार्टी में शामिल होने के लिए गये थे। देर रात को वहां से लौटते समय छात्र का दोस्तों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। तभी अन्य छात्रों ने छात्र को उठाते हुए जागृति विहार एक्सटेंशन में ले गये। जहां सुनसान जगह पर उसकी पिटाई की गयी। इतना ही नहीं छात्रों ने उसके ऊपर पेशाब करते हुए अमानवीय कृत्य करे हुए उसकी  वीडियो बना ली। इस दौरान उक्त छात्र अपने दोस्तों से मिन्नत करता रहा। लेकिन शराब के नशे में किसी का दिल नहीं पसीजा। इतना ही नहीं उक्त छात्रों द्वारा पीड़ित छात्र को वीडियो के बहाने उत्पीड़न किया जाने लगा। परेशान होकर छात्र ने उक्त घटना को अपने परिजनों को बताया तो गत 16 नवम्बर को मेडिकल थाने में अवि शर्मा निवासी जेल चुंगी, आशीष मलिक निवासी अजंता कॉलोनी, राजन निवासी  सोमदत्त  जाग्रति , मोहित ठाकुर निवासी सोमदत्त विहार को नामजद करते तीन अन्य अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी।

पुलिस ने मामले में हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज करे हुए अपने स्तर पर जांच पडताल आरंभ कर दी। पुलिस उस समय हरकत में आयी । जब उक्त घटना को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।  अधिकारी की फटकार से बचने के आनन फानन में मेडिकल थाना पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी आशीष मलिक को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य की तलाश में पुलिस ने कई टीमें ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। इस मामले में एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह ने बताया इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की तलाश में मेडिकल थाना पुलिस जुटी है।

Continue Reading

Trending

Updates