मेरठ। पं. दीन द्याल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलिज,में आयोजित यूथ फेस्ट 2024 में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुति देकर मन मोह लिया। समारोह का उद्घाटन संस्थान के प्रबन्ध निदेशक डॉ. मयंक अग्रवाल के कर-कमलों द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
भाषण प्रतियोगिता में वृन्दा सूरी, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट कम्पटीशन में मुस्कान एवं टीम, टी-शर्ट पेंटिंग कम्पटीशन में रक्षिता चौहान, कार्ड पिरेमिड कम्पटीशन में अंशिका वर्मा, लॉक एण्ड की कम्पटीशन में अनन्या, शतरंज प्रतियोगिता में हिमांशु पंवार, लूडो कंपटीशन में कुणाल, ग्रुप डांस कम्पटीशन में आयुषी दुआ एवं ग्रुप, स्किट कम्पटीशन में खुशी माहेश्वरी एवं ग्रुप, इंस्ट्रूमेंट कंपटीशन में अर्पित सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्र-छात्राओं ने भारतीय एवं पश्चिमी नृत्यों से दर्शकों का मन मोह लिया। छात्र-छात्राओं ने रैंप वॉक में अपना जलवा बखेरा। मिस्टर यूथ उमांश, मिस यूथ तनवी चौधरी, मिस्टर इण्डिगो गौरव शर्मा, मिस फ्लोरा नमृता चावला, मिस्टर स्प्रिंग ध्रुव कुमार, मिस स्प्रिंग सिया गोयल रहे। सिख छात्रों द्वारा किये गये गतका ने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण दिल्ली के प्रसिद्ध बैंड ’’कश’’ की धुनों पर सभी झूम उठे।
कार्यक्रम का योग्य संचालन आशुतोष भटनागर, पारामिता दास उकिल, डॉ. अनुराधा त्यागी, निकिता शर्मा ने किया। निर्णायक मण्डल में डॉ. ऋतु भारद्वाज, रूबी सिंह, डॉ. रचना त्यागी, अनुराग माथुर, अजय चौधरी, के.के. कौशिक, डॉ. प्रतिमा, डॉ. तबस्सुम, चिराग जैन, चिराग त्रेहान रहे। संस्थान के निदेशक डॉ. निर्देश वशिष्ठ एवं विभागाध्यक्ष डॉ. रॉबिन्स रस्तोगी ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में में डॉ. देवेश गुप्ता, डॉ. प्रदीप कुमार, विमल प्रसाद, डॉ. गौरव शर्मा, आनन्द स्टीफन, शिखा मंगा, लकी, प्रशांत गुप्ता, विनोद कुमार, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. योगेश सक्सेना, डिम्पी गुलाटी, योगेन्द्र अरुण, अजय त्रिपाठी, सुमनलता, अर्जुन सिंह, राजीव पोसवाल का योगदान रहा। मीडिया कोऑर्डिनेटर सुनील शर्मा का विशेष योगदान रहा।