मेरठ के थाना कंकरखेड़ा में एक बार फिर धर्मांतरण कराने का बड़ा मामला सामने आया है। कंकरखेड़ा में रविवार को संडे प्रेयर और प्रवचन के नाम पर एक घर के अंदर धर्मांतरण कराया जा रहा था। पिछले काफी दिनों से मकान में हर रविवार धर्मांतरण का यही खेल चल रहा था। रविवार की शाम आज जैसे ही मकान पर महिलाओं बच्चों की भीड़ इकट्ठा होना शुरू हुई तभी पड़ोसियों ने हिंदू संगठन के लोगों और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस और हिंदू संगठन के लोगों ने पहुच कर मामले की पूछताछ शुरू कर दी। मकान में अंदर 40 से ज्यादा महिलाएं और बच्चे मौजूद थे। उन्हें प्रवचन दिए जा रहे थे।
घटना कंकरखेड़ा थाने के रोहटा रोड विकास एंक्लेव की है। यहां एक मकान में केरल का परिवार किराए पर रह रहा था। पिछले लगभग दो महीने से यह परिवार यहां किराए पर आकर रहता है। आरोप है कि परिवार में जो महिला, पुरुष हैं वही मिलकर स्थानीय लोगों का धर्मांतरण कराते हैं। उन्हें प्रवचन देते हैं और प्रवचन के नाम पर धर्मांतरण कराते हैं।
सूचना पर पुलिस, स्थानीय पार्षद और हिंदूवादी संगठन के लोग पहुंचे। तो लोगों ने कहा केवल हिंदुओं का ही धर्मांतरण क्यों कराते हो। मुसलमानों को भी ईसाई बनाओ। उनका भी धर्मपरिवर्तन करो हम भी तुम्हारा साथ देंगे। इसी बात को लेकर मौके पर काफी बवाल हुआ। पुलिस ने मकान मालिक और किराएदार को हिरासत में लिया। उनको लेकर फाजलपुर चौकी आ गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों की तहरीर पर मुकदमा लिखा जा रहा है।