मेरठ में बारिश के चलते तीन मंजिल मकान भरभरा कर गिरा,मकान के अंदर 11 लोग दबे हुए है जिनमे अब तक 3 कि मौत की पुष्टि हुई है।

मेरठ में बारिश के चलते तीन मंजिल मकान भरभरा कर गिरा,मकान के अंदर 11 लोग दबे हुए है जिनमे अब तक 3 कि मौत की पुष्टि हुई है।

Share This Post

मेरठ। कई दिनों से लगातार जारी बारिश के चलते शनिवार शाम जाकिर कॉलोनी में एक तीन मंजिला मकान भरभरा कर दिया पड़ा। इसमें एक दर्जन से अधिक लोग दब गए। दबे हुए लोगों में महिला और बच्चे ज्यादा हैं। घटना की सूचना मिलते ही कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे, एडीजी डीके ठाकुर, एसएसपी डॉ. विपिन टाडा, सीडीओ नुपुर गोयल और एसपी सिटी मय फोर्स के मौके पर पहुंचे। उधर दूसरी ओर घटना की गंभीरता को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम और सेना को भी तलब कर लिया गया। समाचार लिखे जाने तक बचाव कार्य जारी था। उधर सूत्रों के अनुसार मलबे में दबने से एक महिला की मौत हो गई है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

थाना लोहिया नगर क्षेत्र के अंतर्गत जाकिर कॉलोनी की गली नंबर 8 में नफ्फो का मकान है। इस मकान में उसके बेटे आबिद, शाकिर, काशिफ, नईम और गोविंदा परिवार के साथ रहते हैं। पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के चलते शनिवार शाम नफ्फो का मकान भरभरा कर गिर पड़ा। मकान के मलबे में फरजाना, अलीशा, जिया, सानिया, नफीसा, साकिब और एक तीन माह की बच्ची सहित एक दर्जन से अधिक लोग दब गए। मकान गिरते ही वहां चीख पुकार और अफरा तफरी मच गई।

आसपास रह रहे लोग दौड़े और बचाव कार्य में जुट गए। जो मकान गिरा उस मकान के नीचे के हिस्से में दूध की डेरी थी। यहां भी लगभग एक दर्जन भैंस बंधी हुई थी, वो भी मलबे में दब गईं। फायर ब्रिगेड की टीमें भी मौके पर पहुंची और उन्होंने वेल्डिंग कटर से काटकर बड़े-बड़े बीम और पत्थरों को काटकर मलबे को हटाने का काम शुरू किया। घटनास्थल पर भीड़ का यह आलम था कि वह हटाए नहीं है रही थी। ऊपर से लगातार हो रही बारिश से बचाव कार्य भी प्रभावित हो रहा था। इसके अलावा शहर का भीतरी इलाका होने के कारण जेसीबी भी घटना स्थल तक नहीं पहुंच पा रही है जिससे बचाव कार्य में काफी दिक्कतें आईं।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि मकान के गिरते ही क्षेत्रवासियों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया। इसी बीच पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। पुलिस और फायर सर्विस की टीमें पहुंचने से पहले ही क्षेत्रवासियों में खुद रेस्क्यू कर तीन लोगों को मलबे से बाहर निकाल लिया। फायर सर्विस के साथ आईं बड़ी मशीने भी अंदर नहीं जा पाईं जिस कारण फायर ब्रिगेड की टीमों ने मैन्युअली रेस्क्यू शुरू किया। घटना के 2 घंटे बाद दूसरी मशीन आई और तब कहीं जाकर बचाव कार्य में तेजी आई। जिस मकान में हादसा हुआ वह लगभग 35 से 40 साल पुराना बताया जा रहा है। क्षेत्रवासियों का यह भी कहना है कि मकान में मरम्मत न होने के कारण वह जर्जर होता जा रहा था।

पुलिस में इलाके को चारों तरफ से सील कर दिया ताकि ज्यादा भीड़ घटना स्थल की ओर न आने पाए। समाचार लिखे जाने तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का कहना था कि जब तक पूरा मालबा नहीं हट जाता तब तक कैजुअल्टी के बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता। बोली मंडलायुक्त मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि बचाव कार्य जारी है। लोगों को मलबे से निकालने के लिए सेना व आर्मी को बुलाया गया है। एसडीआरएफ -एनडीआरएफ को बुलाया है


घटनास्थल पर पहुंचे एडीजी डीके ठाकुर ने बताया-करीब सवा पांच बजे हादसा हुआ। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को बुलाया गया है। 4 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। परिवार के लोगों के अनुसार अभी 6 लोगों के और दबे होने की सूचना है। लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।


एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि तीन मंजिला मकान भरभराकर गिरा है। इसमें आठ से दस लोगों के दबे होने की आशंका है। अभी तक कोई जनहानि नहीं हुई है। रेस्क्यू टीम बचाव कार्य में लगी है। पूरा मलबा हटने के बाद ही सही स्थिति का पता चलेगा।
जिलाधिकारी दीपक मीणा का कहना है कि अभी रेस्क्यू जारी है अबतक 8 लोगो को निकाला जा चुका है जिसमे 3 की मौत हो चुकी है। इसमें एक 40 वर्षीय युवक साजिद दूसरी 15 वर्षीय साजिदा ओर डेढ़ साल की रिम्शा है जिसकी मौत हो चुकी है देर रात तक एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में लगी हुई है बचाव कार्य किया जा रहा है 6 लोगो को अंदर दबे है रेस्क्यू चल रहा है।

Leave a Reply

More To Explore

पेपर मिल में गत्ते का ढाक गिरने से युवक की मौत एक मजदूर घायल

मेरठ के गंगानगर थानाक्षेत्र स्थित एक पेपर मिल में गत्ते की ढांग के नीचे दबकर सुपरवाइजर की मौत हो गई। सुपरवाइजर मारूफ यहां 12 सालों से काम कर रहा था। अचानक हुई इस मौत से हड़कंप मच गया। वही इस दुर्धटना ने एक मजदूर भी घायल हुए है जिसको निजी

Read More »

पुलिस सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले में एक ओर आरोपी मोनू को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

मेरठ में यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह के एक और सदस्य की गिरफ्तारी की गई है। मेरठ STF ने आरोपी मोनू को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है। अब तक मेरठ एसटीएफ की टीम इस मामले में 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी

Read More »

ई रिक्शा चालक 5 लाख का कपड़ा लेकर हुआ फरार

मेरठ के थाना लोहिया नगर क्षेत्र कपड़ा व्यापारी ने शिकायत दर्ज कराई है कि एक ई-रिक्शा चालक करीब 5 लाख रुपए का कपड़ा लेकर फरार हो गया। कपड़ा मीशो कंपनी में डिलीवरी के लिए जा रहा था। कपड़े के मालिक ने ई-रिक्शा चालक के खिलाफ थाने पहुंचकर तहरीर दी है।

Read More »

पीड़ित महिला ने चौकी इंचार्ज पर लगाया रिश्वतखोरी का आरोप,ससुराल से पैसे लेकर कार्यवाही ना करने का आरोप

मेरठ में एक विवाहिता ने तेजगढ़ी चौकी इंचार्ज पर ससुराल पक्ष से रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। विवाहित मंगलवार को रोती हुई एसएसपी ऑफिस पहुंची विवाहिता ने अधिकारियों को चौकी पर हंगामे का एक वीडियो दिखाकर बताया कि चौकी इंचार्ज आरोपी पति को चौकी में बैठाकर साठगांठ कर रहा

Read More »

यूपी के मुख्यमंत्री की बोली ठोक दूंगा,मिट्टी में मिला दूंगा शोभा नही देती है : राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी

मेरठ पहुचे कांग्रेस से राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान सरकार को घेरा उन्होंने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री द्वारा ठोक दूंगा, मिट्टी में मिला दूंगा जैसे शब्द प्रयोग किए जाते हैं। भाजपा का कभी लोकतंत्र में विश्वास ही नहीं रहा,इसलिए ऐसी भाषा का प्रयोग करते

Read More »

कैश वेन ने युवक को 100 मीटर तक घसीटा,युवक की मौके पर मौत

मेरठ में 3 दोस्तों के साथ ढाबा पर खाना खाने गए विक्रांत राणा को हाईवे पर कैश वैन ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद बेकाबू कैश वैन 100 मीटर तक विक्रांत को घसीटते हुए ले गई। मौके पर ही विक्रांत की मौत हो गई। उनका चचेरा भाई और

Read More »

मेरठ से लापता व्यापारी का हरिद्वार में मिला शव,हरिद्वार पुलिस ने लावारिस में किया अंतिम संस्कार, परिवार में मचा कोहराम

मेरठ के थाना सदर क्षेत्र के पुलिस स्ट्रीट निवासी व्यापारी राजेश बिंदल की उम्र 57 है उनका शव हरिद्वार में मिला है। राजेश बिंदल 9 सितंबर से लापता थे। लगातार घरवाले उनकी तलाश जुटे हुए थे। लेकिन उनका कोई सुराग नही मिल रहा था। सोमवार को पता चला कि राजेश

Read More »

ग्लोबल सिटी कॉलोनी के गेट पर तैनाती गार्ड के साथ मारपीट

मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र में ग्लोबल सिटी कॉलोनी के गेट पर तैनात गार्ड को मारने-पीटने का मामला सामने आया है। शराब के नशे में धुत्त दो कार सवार भाइयों का कॉलोनी के बंद गेट पर कार से टक्कर मारी। इसके बाद गेट खोलने आए दो सिक्योरिटी गार्ड को दोनों

Read More »

हादसे में मरने वाले 10 मृतकों को सुपुर्द – ए – ख़ाक किया गया भारी संख्या में लोग शामिल

मेरठ के लोहिया नगर क्षेत्र में कल शाम हुए दर्दनाक हादस में 10 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 5 लोग घायल हैं जिनका उपचार चल रहा है । मृतक सभी लोगों के शव पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही उनके घर पहुंचे तो एकाएक कोहराम मच गया । हर

Read More »