मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के दीवान इंस्टीट्यूट में छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई, छात्रो में जमकर बवाल हुआ और फायरिंग की गई। दिल्ली हरिद्वार हाइवे पर इंस्टीट्यूट के गेट के बाहर छात्रों ने सरेआम फायरिंग कर दी। इससे हाईवे से गुजरने वाले लोग भी दहशत में आ गए। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि फायरिंग में एक छात्र भी घायल है।
आज सुबह दिवान इंस्टिट्यूट के बाहर कुछ छात्रो में जमकर बवाल हो गया। और छात्रो के दो गुट आमने सामने आ गए। बताया जा रहा है कि इंस्टिट्यूट के बाहर छात्रो में लाठी डंडे चले और फायरिंग भी की गई है। इस दौरान इंस्टिट्यूट में खलबली मची हुई है। और इंस्टिट्यूट प्रशासन कुछ भी कहने से साफ बचता नज़र आ रहा है। फायरिंग की सूचना पर मौके पर पहुची परतापुर पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और जांच शुरू कर दी है।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि परतापुर थाना पुलिस को दीवान इंस्टीट्यूट के सामने गोली चलने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस वहां पहुंची तो जांच में पता चला कि वहां एक छात्र को और लड़कों ने पीटा है। फायरिंग भी की है छात्र घायल है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है मामले की जांच की जा रही है।