मेरठ। आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंकटेश्वरा संस्थान में उत्तर प्रदेश सरकार की मातृशक्ति को स्वावलम्बी एवं शैक्षिक / शारीरिक व मानसिक रूप से शक्तिशाली बनाने वाली महत्वाकांक्षी कल्याणकारी योजना ‘मिशन शक्ति’ के तहत महिला कल्याण मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में ‘शक्ति संवाद –(टॉक शो)’ का शानदार आयोजन किया गया, जिसमे महिला कल्याण विभाग की मनोवैज्ञानिक डा. करूणानिधि एवं ‘मिशन शक्ति सखी वन स्टेप सेन्टर’ की प्रबंधक ममता दुबे ने संस्थान में कार्यरत महिला अधिकारियों एवं टीचर्स से उनके कैरियर में ‘संघर्ष से शिखर की ओर पहुचने’ के सफ़र की दास्तान पर ‘(टॉक शो) – शक्ति संवाद’ के जरिये महिलाओं से “उनकी सफलता की कहानी – उन्हीं की जुबानी” सुनी।इसके साथ-साथ ही महिला सशक्तिकरण को लेकर परिसर में एक जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया।
श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय /संस्थान के डा. सी.वी. रमन सभागार में ‘मिशन शक्ति’ के तहत आयोजित ‘शक्ति संवाद (टॉक शो)’ का शुभारम्भ संस्थापक अध्यक्ष श्री सुधीर गिरि, ‘सखी वन स्टेप संस्था’ की प्रबंधक ममता दुबे एवं मनोवैज्ञानिक /परामर्शदाता डा. करुणानिधि, प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, कुलपति प्रो. (डा.) कृष्ण कान्त दवे, कुलसचिव डा. पीयूष पाण्डेय आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।
इस अवसर पर डीन नर्सिंग डा. एना एरिक ब्राउन, डा. दिव्या गिरधर, महिला पुलिस से सपना कौशिक, साक्षी चौधरी, डा. स्नेहलता गोस्वामी, डा. नीतू पंवार, डा. रूचि उपाध्याय, डा. दीक्षा दीक्षित, डा, मंजरी राणा, डॉ नितिन राज वर्मा, डॉ संजय तिवारी, दीपक कुमार, बृजपाल सिंह, अभिनव राणा, सुमनदीप कौर, पूजा, नीमा एवं मेरठ परिसर निदेशक डॉ. प्रताप सिंह, एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे ।