मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में आज दो कश्मीरी स्टुडेंटो को उस वक्त पकड़ लिया गया जब ये दोनों छात्र यूनिवर्सिटी के अंदर चंदा मांग रहे है। इसी दौरान कुछ अन्य छात्रो को इन दोनों छात्रो पर शक हुआ और दोनो को यूनिवर्सिटी प्रशासन के हवाले कर दिया। छात्रो की बाते सुनकर यूनिवर्सिटी प्रशासन को जब कुछ बाते गोलमोल लगी तो उन छात्रो से पूछताछ शुरू कर दी इसी दौरान किसी ने 112 पर पुलिस को कॉल कर जानकारी दी जिसके बाद पुलिस दोनो छात्रो को थाना मेडिकल अपने साथ ले गई है और दोनो से पूछताछ की जा रही है।
आप को बता दे कि आज यूनिवर्सिटी में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब काश्मीर के दो छात्र यूनिवर्सिटी के अंदर छात्रो से उनके किसी साथी पर मुसीबत आने की बात कहकर चंदा मांगना शुरू कर दिया। चन्दा मांगते देख यूनिवर्सिटी के ही कुछ छात्रो ने कश्मीरी छात्रों से पूछताछ की तो छात्रो ने बताया कि उनका नाम बासित ओर इदरीस है ये दोनों छात्र कश्मीर के रहने वाले है आज दोपहर दोनो एमबीबीएस डिपार्टमेंट के बाहर अपने साथी को मुसीबत में फंसे होने की बात कहकर लोगो से चंदा मांग रहे थे।
छात्रो को दोनो पर शक हुआ और उन्होंने चीफ प्रोजेक्ट प्रो बीरपाल सिंह को बुलाया जिसके बाद छात्रो से पूछताछ की गई। छात्रों की बातों से सन्तुष्टि ना होने पर किसी छात्र ने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी सूचना मिलने पर पहुची पुलिस और एलआईयू ने भी कश्मीरी छात्रों से पूछताछ की लेकिन छात्रो ने पुलिस और एलआईयू को भी अपने साथी की मुसीबत में फंसने ओर उसके लिये चन्दा मांगने की बात कही जिसके बाद पुलिस दोनो को लेकर मेडिकल थाने पहुची।
थाना प्रभारी ओम प्रकाश सिंह का कहना है कि यूनिवर्सिटी के एमबीबीएस डिपार्टमेंट के बाहर कुछ संदिग्ध कश्मीरी युवको की चन्दा मांगने को लेकर सूचना मिली थी पुलिस ने यूनिवर्सिटी में पहुँचक कश्मीरी युवको को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। छात्रो के पास से उनके आधार कार्ड और अन्य कागज पुलिस ने कब्जे में लिये है।