मेरठ जानी क्षेत्र के कस्बा सिवाल खास में नगर पंचायत की एक बड़ी लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। घर से निकलकर खेलते हुए डेढ़ वर्षीय मासूम नाले में गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। काफी मशक्कत के बाद मासूम के शव को नाले से निकाला गया। इसके बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा कर दिया।
बता दे कि फिरोज अहमद का डेढ़ साल का बेटा डेनियल घर से बाहर खेलता हुआ नाले के पास चला गया। नाले के पास खुले स्लैप के बीच से नाले में गिर गया। घरवाले बच्चे को पूरी रात खोजते रहे। बच्चा कही नहीं मिला रहा था । शक होने पर घरवालों ने नाले में बच्चे को खोजा तो तलाश के बाद मासूम का शव नाले से बरामद हुआ। मासूम के शव को देखकर घर में चीख पुकार मच गई।
कस्बा सिवाल खास निवासी फिरोज मार्बल का काम करता है। उसके बेटे के गुम होने की सूचना कस्बे में लाउडस्पीकर से रात में की गई। लेकिन इसके बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल पाया। डेनियल का शव बरामद होते ही परिवार में मातम छा गया। गमगीन माहौल में डेनियल का शव का सुपुर्द-ए-खाक किया गया। फिरोज खान के तीन संतानो में डेनियल दूसरे नंबर का था। उसके बड़ी बहन चार साल और एक एक साल का छोटा भाई है।
नगर पंचायत चेयरपर्सन पति गुलजार चौहान ने कहा कि जल्दी ये काम पूरा कराएंगे। वहीं नाले में गिर कर डेनियल की मौत की घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष है। ग्रामीणों के अनुसार अगर नाले का मैनहोल बंद होता तो नाले में गिरकर डेनियल की मौत नहीं होती। इलाके में कई जगहों पर नाले खुले हुए हैं।
वही परिजनों ने हंगामा करते हुए बड़ी लापरवाही की वजह से जान जाने की बात कही गई है। परिजनों का कहना है कि यदि इसमें काम नही हुआ तो वो इसकी शिकायत लेकर लखनऊ तक जाने को परहेज़ नही करेंगे।