जहा पूरा देश स्वतंत्रता दिवस का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया रहा है उस देश की सरजमी पर शिक्षा के संस्थानों का भी बड़ा योगदान रहा है। इस पर्व को मनाने के लिये बच्चो के स्कूलों में काफी समय से तैयारियां होती है ओर इस पर्व के लिये बच्चे भी अपनी प्रस्तुति का इन्जार करते है।
आज स्वतंत्रता दिवस के मौके ओर तरह तरह की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया और प्रशंसा के पात्र बने।
आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ब्रेनज़ मास्टर्स प्ले स्कूल के परागण में ध्वजारोहण किया गया और राष्ट्रीय गान भी गया गया। स्कूल में रंगा रंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमे बच्चो ने अपनी कला प्रस्तूत कर सबका मन मोह लिया,बच्चो में दुआ,कबीर,ज़ोया,आएरा,उजेफा,अज़ीम,रिदा,अलीज़ा,शाद, हानियां,मेराब,इनाया,फलकआदि बच्चो ने रंगारंग कार्यकर्मो में भाग लिया,वही स्कूल की टीचर्स वैशाली,आएशा,निदा,वर्षा,हदिया, अलीशा,जुवेना,सारा,अरूबा,ने भी बच्चो का होंसला बढ़ाया,स्कूल के एमडी हामिद अली,खुशनुमा व मोहसिन ने बच्चो को मिठाईयां बांटी ओर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वही स्कूल की प्रधानाचार्या ने बच्चो के साथ तिरंगा लेकर सेल्फी ली