Connect with us
https://qnewsindia.com/wp-content/uploads/2023/07/en.png.webp

खेल समाचार

पूर्व भारतीय टीम के तेज गेंदबाज के के शर्मा ने उभरते क्रिकेटरों को दिए टिप्स

Avatar photo

Published

on

Spread the love

मेरठ। मंगलवार को घाट रोड स्थित पंचवटी क्रिकेट अकादमी में पूर्व क्रिकेटर व बीसीसीआई लेवल बी कोच बीसीसीआई रेफरी कूच बिहार सीके नायडू रणजी दिलीप देवघर इंडिया ए प्लेयर एन सेलेक्टर किशोर कुमार शर्मा को पंचवटी क्रिकेट अकादमी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कोच उमेश कुमार की निर्देशन में कोचिंग ले रहे उभरते खिलाड़ियों को क्रिकेट की बारीकियां को समझाया। इस दौरान उन्होंने अपने अनुभव खिलाडियों से साझा किए।

इस दौरान कोच उमेश कुमार ने के के शर्मा को पुरस्कार  देकर सम्मानित किया । इस बीच नेट पर पसीना बहा रहे सभी  खिलाड़ियों को किशोर कुमार शर्मा ने बहुमूल्य क्रिकेट टिप्स फिटनेस टिप्स व डाइट के बारे में जानकारी साझा की व सभी खिलाड़ियों को ईमानदारी से मेहनत करने को कहा,और शॉर्टकट से बचने के लिए कहा और साथ ही कहा अपने पर भरोसा रखो और भगवान पर भरोसा रखो और मेहनत करते रहो ।

ईमानदारी से तुम सब अच्छे खिलाड़ी हो अपने माता-पिता का अपने देश का अपने कोच को अपने शहर और गांव का  नाम रोशन करने को कहा और कहां मेरठ सिटी एक सुंदर शहर है एक स्पोर्ट्स हब है ।यहां के खून में स्पोर्ट्स है  मेरठ ने काफी अच्छे खिलाड़ी दिए हैं प्रवीण कुमार भुवनेश्वर कुमार करण शर्मा प्रियम गर्ग जैसे खिलाड़ी दिए हैं कहा पंचवटी क्रिकेट अकादमी में खिलाड़ियों के लिए अच्छी सुविधा दी गई है  कोच उमेश कुमार ने बताया की सभी खिलाड़ियों के साथ फोटो करने के बाद उन्हें मोटिवेशन करके घर के लिए रवाना हो गए कोच उमेश कुमार ने उनका धन्यवाद किया।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खेल समाचार

8 वें मीडिया चैलेंजर कप मे 8 मीडिया टीमें भाग लेंगी

Avatar photo

Published

on

Spread the love

मेरठ। स्थानीय आईटीआई साकेत के मैदान पर क्रिकेट कोच एंव आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि पिछले मीडिया चैलेंजर कप की विजेता राष्ट्रीय एकादश व उपविजेता सिटी हलचल के अलावा अमर उजाला इलेवन, दैनिक जागरण इलेवन, हिन्दुस्तान इलेवन, सांध्य एकादश, राष्ट्रीय एकादश, दैनिक जनवाणी इलेवन की टीमें आईपीएल की तर्ज़ पर रंगीन पोशाकों मे टूर्नामेंट मे भाग लेंगी। इसमें सभी मैचों मे मैन ऑफ दी मैच दिया जायेगा। टूर्नामेंट के समापन पर मैन ऑफ दी सीरीज, बेस्ट गेंदबाज, बेस्ट बैट्समैन के साथ साथ विजेता और उपविजेता को ट्रॉफी के साथ साथ सभी टीमों को विशेष पुरस्कार दिये जायेंगे। इस अवसर उदयवीर सिंह, कुलदीप सिंह और भाजपा नेता एंव टूर्नामेंट के उपाध्यक्ष नासिर सैफी मौजूद रहे।

Continue Reading

खेल समाचार

नेशनल बाक्सिंग चैम्पियनशिप पर मेरठ के दो बाक्सर पर नजर

Avatar photo

Published

on

Spread the love

मेरठ। मेघालय के शिलोंग में  शुक्रवार से आरंभ हुई नेशनल सीनियर मैन्सं बाक्सिंग चैम्पियनशिप में मेरठ के दो बाक्सर अपना भाग्य आजमाएंगे। एक दिसम्बर तक चलने वाली चैम्पियनशिप के लिए  स्पोर्ट्स हॉस्टिल मेरठ के अभिनव राय व  कैलाश प्रकाश स्पोर्टस स्टेडियम के अंकितचौहान का चयन किया गया है।

उपक्रीडा अधिकारी भूपेन्द्र यादव ने बताया में दोनो बॉक्सर का चयन 17 से 19 तक  आगरा में आयोजित स्टेट बाक्सिंग चैम्पियनशिप में दोनो गोल्ड पदक जीता। जिसके आधार पर दोनो का चयन किया गया है। उन्होंने बताया उन्हें पूरा भरोसा है दोनो मुक्केबाज प्रतियोगिता में पदक जीतेगे।

Continue Reading

खेल समाचार

भारत की जमीन पर ऑस्ट्रेलिया की बड़ी जीत नही हरा सके इंडियन खिलाड़ी

Avatar photo

Published

on

Spread the love

ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप के फाइनल में भारत को हरा दिया है। उसने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार (19 नवंबर) को खिताबी मुकाबले को छह विकेट से जीत कर खिताब अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया छठी बार विश्व विजेता बना है। वहीं, भारत का तीसरी बार ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया। उसने टूर्नामेंट में लगातार 10 मैच जीते, लेकिन 11वें मुकाबले में टीम पिछड़ गई। भारत को दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। पिछली बार 2003 में रिकी पोंटिंग की कप्तानी वाली टीम ने हराया था।

जिस टीम ने विश्व कप में दस लीग मैच जीतते हुए फाइनल में धमाकेदार प्रवेश किया। वहीं भारतीय टीम फाइनल मुकाबले में बिखर गयी। नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में बडी 1.5 लाख के दर्शकों को काफी का मुंह देखना पडा। टास हारने के बाद ही भारत की उम्मीद समाप्त होती दिखाई दे रही थी। लेकिन जैसे जैसे विकटों  का पतन होने लगा। उससे आस्ट्रेलिया जीत आसान हो गयी।

Continue Reading

Trending

Updates