खास रिपोर्ट
इरशालवाड़ी में लोगों को घर देगी शिंदे सरकार; 45 यात्रियों को छोड़ समय से पहले रवाना हुई ट्रेन

विधानसभा में बोलते हुए शिंदे ने कहा कि त्रासदी में बचे लोगों को कंटेनरों में रखा गया है और सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (सिडको) उनके लिए घर बनाएगा।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इरशालवाड़ी भूस्खलन से बचे लोगों के पुनर्वास के लिए पक्के घर देने का एलान किया है। सीएम ने बताया कि पीड़ितों के पुनर्वास के लिए जमीन की पहचान कर ली गई है। राज्य योजना एजेंसी सिडको उनके लिए स्थायी घरों का निर्माण करेगी। उन्होंने भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए वित्तीय सहायता की भी घोषणा की। बता दें कि 19 जुलाई को रायगढ़ जिले के पहाड़ी गांव इरशालवाड़ी में हुए भूस्खलन में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई थी। 57 लोग अब भी लापता हैं।
सिडको करेगा भवनों का निर्माण
विधानसभा में बोलते हुए शिंदे ने कहा कि त्रासदी में बचे लोगों को कंटेनरों में रखा गया है और सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (सिडको) उनके लिए घर बनाएगा। उद्धव ठाकरे पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि कुछ लोग वैनिटी वैन में इरशालवाड़ी में बचे लोगों से मिलने गए और मेरे जैसे कुछ लोग कीचड़ में चले गए। हम वो लोग हैं जो घर से काम नहीं करके फील्ड में काम करते हैं।
बाढ़ प्रभावितों के लिए सरकार ने बढ़ाई आर्थिक सहायता
उन्होंने कहा कि राज्य भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित प्रत्येक परिवार को 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता करेगा। छोटी दुकानें रखने वालों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे, जबकि सड़क के किनारे की दुकान लगाने वालों को 10,000 रुपये दिए जाएंगे। शिंदे ने कहा कि कृषि श्रमिकों का मानदेय 6,000 से बढ़ाकर 16,000 रुपये कर दिया गया है।
मनमाड में 90 मिनट पहले पहुंची ट्रेन, पांच मिनट बाद हुई रवाना
दूसरी ओर महाराष्ट्र से एक और मामला सामने आ रहा है। यहां, 45 यात्रियों को छोड़कर एक एक्सप्रेस ट्रेन समय से पहले ही रवाना हो गई। दरअसल, अपने निर्धारित समय से 90 मिनट पहले मनमाड जंक्शन पहुंची ट्रेन पांच मिनट बाद ही रवाना हो गई। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली जाने वाली वास्को डी गामा-हजरत निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से होकर अपने निर्धारित समय सुबह 10.35 बजे से 90 मिनट पहले गुरुवार सुबह 9.05 बजे मनमाड जंक्शन पहुंची। हालांकि, ट्रेन मनमाड से 45 यात्रियों को लिए बिना पांच मिनट में स्टेशन से रवाना हो गई।
अधिकारी ने बताया कि जब यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए सुबह करीब 9.45 बजे स्टेशन पहुंचे तो वे यह देखकर हैरान रह गए कि ट्रेन जा चुकी है। पीड़ित यात्री स्टेशन प्रबंधक के कार्यालय गए और अपनी यात्रा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शिवराज मानसपुरे ने बताया कि यह रेलवे कर्मचारियों की ओर से हुई गलती थी। घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
अधिकारी ने कहा कि प्रभावित यात्रियों को गीतांजलि एक्सप्रेस से जलगांव पहुंचाया गया। यहां उनके लिए गोवा एक्सप्रेस को रोककर रखा गया था। उन्होंने यह भी बताया कि गोवा एक्सप्रेस अपने निर्धारित आगमन से पहले मनमाड इसलिए पहुंच गई, क्योंकि इसे अपने नियमित बेलगामी-मिराज-दौंड मार्ग के बजाय रोहा-कल्याण-नासिक रोड मार्ग से मोड़ दिया गया था।
खास रिपोर्ट
हम ख्याल फाउंडेशन के तत्वावधान में मुशायरे का आयोजन

मेरठ। रविवार को ख्याल फाउंडेशन के तत्वावधान में एक मुशायरे का आयोजन किया गया। जिसमें शमीम जयपुरी , शायर नदीम रमजी, अमेरिका से आए मुशीर सिददकी ने अपनी शायर को पेश कर कार्यक्रम में चांद -चांद लगा दिए।
मुशायरे की शुरूआत 8 शमा रोशन अमेरिका से आए शायर जनाब मुशीर सिद्दीकी साहब ने की । शमीम जयपुरी का परिचय जनाब शाहिद चौधरी ने पढ़ा ।संचालन गाजियाबाद से आए शायर हसनैन दिलकश साहब ने किया ।
डासना गाजियाबाद से आए मेहमान शायर नदीम रमजी ने पढ़ा की
मैं कभी झूठ बोलता ही नहीं
कोई दिल में तेरे सिवा ही नहीं ।
किठौर से आए शायर कादिर किठोरवी ने पढ़ा की
दिल भी उदास है मेरा चेहरा उदास है ।
दीवाना तेरी याद में कितना उदास है ।
पढ़कर महफिल में रंग भर दिया ।
दिल्ली से आए शायर दानिश अय्यूबी ने पढ़ा की
फूल से नाजुक कहा जाट है बेटी को मगर ।
हम गरीबों के लिए पत्थर से भी भारी हुई ।
संयोजक और मशहूर शायर इरशाद बेताब ने अपने कहा –
जाने कितने चेहरे बेताब देखे हैं मैने ।
बिन पढ़ी किताबों के बाब देखे हैं मैने ।
मंजिलें मिलेंगी ही और मिलेंगी ताबीरें ।
जागती हुई आंखों से ख़वाब देखे हैं मैने ।
पढ़ा तो श्रोता वाह वाह करने लगे ।
अदना मेरठी ने पढ़ा की –
दुआ सलाम का रास्ता निकालना होगा ।
जिदों के फूलों पे तेजाब डालना होगा।
हमारे और तुम्हारे यही हैं दो दुश्मन ।
तुम्हें ज़बान हमें दिल संभालना होगा।
सदारत फरमा रहे जनाब अनवारूल हक शांदा फलौदवी साहब ने पढ़ा की –
तुम्हारे शहर में लाएगा फिर जुनू हमको ।
हमारे नाम के पत्थर संभाल कर रखना।
कार्यक्रम में जीशान खान , अतहर अहमद काजमी , आफाक अहमद , इमरान सिद्दीकी , आस्था वर्मा एडवोकेट , जर्रार एडवोकेट , कौसर नदीम एडवोकेट , मजहर एडवोकेट , आफताब आलम खां आदि उपस्थित रहे ।
खास रिपोर्ट
बेसमेंट की खुदाई करते समय हुआ हादसा , काम्पलैक्स के संचालक व कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मेरठ। थाना गंगानगर में रविवार को उस समय बडा हादसा हो गया। जब एक निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स में बेसमेंट की खुदाई करते समय मिट्टी की ढांग गिरने से तीन मजदूर मिट्टी में दब गये। किसी तरह आनन फानन में वहां काम कर रहे अन्य मजदूरों ने एक मजदूर को तो निकाल लिया। वही दो मजदूरों की मिट्टी की ढांग में दबने से मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ठेकेदार को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने तीनों शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
हादसा रविवार दोपहर 12 बजकर 30 मिनट का है । बताया जा रहा है मोदीपुरम निवासी विवेक व रवि का गंगा नगर में यू पॉकेट में निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स का काम चल रहा है। जिसका ठेका गाजियाबाद की कंस्ट्रक्शन कंपनी वैदिक को दिया हुआ है। रविवार को जेसीबी से बेसमेंट की खुदाई चल रही थी। वहां पर सात मजदूर काम रहे थे। जैसी ही जेसीबी खुदाई कर रही थी। तभी मिट्टी ढांग तीन मजदूर पर आकर गिर गयी। तीनों मिट्टी की ढांग के नीचे दब गये। मजदूरों के मिटटी में दबने से अन्य काम कर रहे मजदूरों ने शोर मचा दिया। शोर की आवाज सुनकर आसपास घटना स्थल की ओर दौड़े । मजदूरों ने अन्य लोगों की मदद से किसी तरह एक मजदूर को बाहर निकला। जो बिहार का रहने वाला रामप्रसाद था। जबकि अन्य दो मजदूर मिटटी की ढांग में फंस गये। जब तक उन्हें निकाला जाता तब तक उनकी सांसे थम चुकी थी। मृतकों में राम प्रवेश निवासी बिहार व गुरू प्रसाद रायबरेली के रहने वाले है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायल को उपचार आईआईएमटी के लाइफलाइन में भर्ती कराया गया है।
जहां पर तीसरे मजदूर की उपचार के दौरान मौत हो गयी। वहीं इस मामले में एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया ने बताया कि हादसे में तीन मजदूर की मौत हो गयी है। लापरवाही के मामले में काम्पलैक्स के संचालक व गाजियाबाद के कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। ठेकेदार को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
खास रिपोर्ट
फफूडा आंगनबाडी केन्द्र पर हॉट कुक्ड फूॅड योजना का शुभारंभ

मेरठ। उच्च प्राथमिक विद्यालय फफूंडा, विकास खण्ड मेरठ के परिसर में स्थिति आंगनबाड़ी केन्द्र पर डा सोमेन्द्र तोमर, राज्य मंत्री के कर कमलों द्वारा 03 वर्ष से 06 वर्ष के बच्चों के लिए संचालित हॉट कुक्ड फूड योजना का शुभारम्भ करते हुए आंगनबाड़ी केन्द्र पर 03 वर्ष से 06 वर्ष के 35 बच्चों को गर्म पका भोजन का वितरण किया गया तथा कायाकल्प के अन्तर्गत चयनित लर्निंग लैब का भी शिलान्यास किया गया।
राज्मय मंत्री द्वारा हॉट कुक्ड फूड का शुभारम्भ करते हुए अवगत कराया गया कि कुपोषण को दूर करने पर सरकार ततपर है और निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को गर्म पका भोजन की गुणवत्ता अच्छी हो यह सुनिश्चित किया जाए और गुणवत्ता का सत्यापन भी किया जाए। मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा अवगत कराया गया कि दिनांक 24-11-2023 को मुख्यमंत्री जी द्वारा अयोध्या से हॉट कुक्ड फूड योजना का शुभारम्भ किया जा रहा है जनपद में भी हॉट कुक्ड फूड का शुभारम्भ आज किया गया है। जनपद में कुल 2076 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित है। सभी केन्द्रों पर हॉट कुक्ड फूड का संचालन किया जायेगा।
जनपद में 2076 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित हैं 03 वर्ष से 06 वर्ष के कुल 41749 बच्चें हॉट कुक्ड फूड योजना से लाभान्वित होंगे। 1 दिसम्बर 2023 से समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों पर हॉट कुक्ड फूड का संचालन किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, ब्लॉक प्रमुख, ग्राम प्रधान जिला पंचायत सदस्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविकाओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।अन्त में जिला कार्यक्रम अधिकारी मेरठ द्वारा समस्त अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
-
मेरठ3 months ago
रिश्वत लेते हुए धरा गया निगम का कर्मचारी
-
मेरठ3 months ago
Meerut:- मेजर जनरल विक्रम कुमार, अतिरिक्त महानिदेशक, एन0सी0सी0, निदेशालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ ने किया कैम्प का निरीक्षण ।
-
गाज़ियाबाद3 months ago
डेटिंग अप्प के जरिये लोगो को बुलाया जाता था उसके बाद अश्लील वीडियो बना कर लोगो को करते थे ब्लैकमेल
-
मेरठ2 months ago
मिहिर भोज यात्रा प्रकरण भाजपाइयों को बचा रही पुलिस- सांसद मलूक नागर
-
खास रिपोर्ट2 months ago
रैपिडएक्स का पिलर गिरने से तीन कर्मचारी घायल
-
मनोरंजन9 months ago
अभिनेत्री अर्चना गौतम के पिता गौतमबुद्ध ने अपनी बेटी की सुरक्षा की मांग
-
स्वास्थ्य2 months ago
जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान आज से
-
मेरठ2 months ago
25 साल पहले माता-पिता ने किया था बेटे का अंतिम संस्कार,वो मेरठ जेल में मिला जिंदा