मेरठ। आईटीआई साकेत व एकेडमी के तत्वावधान में चल रही त्रिकोणीय क्रिकेट सीरीज ऋषभ क्रिकेट एकेडमी जूनियर ने आईटीआई जूनियर को एक विकेट से हराकर अपने नाम कर ली। टॉस आईटीआई जूनियर के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 30.1 ओवर में 213 रन बनाकर पूर टीम आउट हो गई, जिसमें मनीष ने 49, आर्यन ने 44 और उज्जवल ने 40 रन की पारी खेली। कर्षिल व प्रसंग ने 3-3 विकेट लिए, अर्श, मोहसिन और कार्तिक को 1-1 विकेट मिला। जीत के लिए 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी ऋषभ क्रिकेट एकेडमी जूनियर की टीम ने 33.1 ओवर में 9 विकेट पर 214 रन बनाकर मैच जीत लिया, जिसमें अब्दुल रहमान काजमी ने 35, कृष्णा ने 40 और सुहैल ने 38 रन बनाए। गर्व ने 4, रिहान व समर ने 2-2 विकेट लिए। मैच के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में प्रधानाचार्य ऋषभ एकेडमी मुकेश कुमार ने सभी टीमों को मेडल पहनाकर व प्रमाण पत्र के साथ दोनों टीमों को ट्राफी देकर सम्मानित किया।आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि 15 मई को त्रिकोणीय क्रिकेट सीरीज सीनियर का लीग मैच खेला जाएगा। इस अवसर पर राहुल, अरमान अंसारी आदि मौजूद रहे।
11 वर्षीय बेटे की हत्या का हुआ खुलासा,माँ के अवैध संबंधों का पता चल गया था बेटे को
मेरठ में मां की ममता को शर्मसार करने का नया मामला सामने आया है जहाँ मां ने अपने अवैध सम्बंधो को कायम रखने के लिये अपने ही 11 वर्षीय बेटे साहिल की हत्या कर दी। साहिल को अपनी माँ के अवैध सम्बन्धों का पता चल गया था। जिसके चलते महिला