मेरठ। उपराष्ट्रपति पर राहुल गांधी द्वारा की गई टिप्पणी के खिलाफ किसानों, जाटों ने प्रदर्शन किया। मेरठ में भारतीय मतदाता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी सरधना को ज्ञापन दिया गया। इस दौरान भामस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी ने कहा संविधान के मंदिर संसद परिसर बाहर देश के महामहिम किसान परिवार में जन्मे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का विपक्षी नेताओं ने जो उपहास उड़ाया है वो बेहद निंदनीय है।
कहा कि तथाकथित मोहब्बत की दुकान चलाने वाले कांग्रेस के राजकुमार राहुल गांधी द्वारा विडियो बनना एक पद या व्यक्ति नहीं, बल्कि भारतीय संविधान एवं संवैधानिक पद की गरिमा के अपमान की पराकाष्ठा है। उपराष्ट्रपति के सम्मान के लिए एवं जाट समाज के एक वरिष्ठ राजनयिक का जो अपमान हुआ है यह कृत्य घमंडिया गठबंधन के नेताओं की ओछी मानसिकता को दर्शाता है।
आगामी लोकसभा चुनाव में घमंडिया गठबंधन को इस आपत्तिजनक हरकत के लिए मुंहतोड़ जवाब देने का संकल्प लिया। इस दौरान भाजपा नेता अनिल दबथुवा, मंडल अध्यक्ष पवन शर्मा, महामंत्री प्रदीप शर्मा, लक्की सैनी, नीरज कादयान, ओमवीर सिंह, सुरेश पूनिया, राजकुमार गुप्ता,हरबीर पंघाल , एडवोकेट कुलदीप त्यागी ,आलोक गौतम जिला अध्यक्ष मोहन गुर्जर मौजूद रहे।