मेरठ। विकसित भारत अभियान 2047 के अंतर्गत चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित सर छोटू राम अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान में विद्यार्थियों द्वारा जन जागरण हेतु एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया । लगभग 200 विद्यार्थियो तथा शिक्षकों के मध्य किए गए इस नुक्कड़ नाटक में प्रतिभागियों द्वारा” 2047 तक भारत कैसा होगा” को प्रस्तुत किया ।
इस दौरान उपस्थित रहे इतिहास विभाग से डॉक्टर केके शर्मा , संस्थान के निदेशक डॉ नीरज सिंघल ने अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि विकसित भारत को बनाने के लिए हम सभी को अपना 100% देना होगा हर क्षेत्र में काम करना होगा इसकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी के ऊपर है आज देश में सबसे अधिक संख्या युवाओं की है हमारे देश में टैलेंट की कमी नहीं है बस उन्हें एक मंच मिलना चाहिए। विकसित भारत@2047 सैल के सह समन्वयक प्रोफेसर केके शर्मा ने कहा कि आज हमारा देश आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है हर क्षेत्र में देश के युवा अपनी योग्यता के अनुसार काम कर रहे हैं पूरी दुनिया हर समस्या के लिए सबसे पहले हमारे देश की ओर देखती है।
सभी को यह आशा रहती है कि हर समस्या का समाधान भारत के पास है और भारत समस्या के समाधान के लिए दुनिया की मदद करेगा। कार्यक्रम संयोजिका डॉ दिव्या शर्मा ,सहसंयोजक डॉ गौरव त्यागी, डॉ योगेश मोरल का साहयोग रहा। विद्यार्थियों को लीड कर रहे आयुष सिंह राठौड़, हरिओम पांडे, शुभम सिंह,शशांक उपाध्याय, शिवम, रितेश , अनन्या, प्रियांशी, मयंक, निकुंज, कृष्णा ,मुकुंद ,चेतन, गौरांग ,आर्यदीप इत्यादि ने अपनी प्रस्तुति से सभी को रोमांचित किया।