मेरठ में विधुत कर्मचारियों पर घर मे घुस कर महिलाओं के साथ मारपीट करने और 50 हजार की मांग करने का मामला सामने आया है जहाँ पीड़ित महिला और स्थानीय लोगो ने थाना किठौर में बिजली विभाग के एक जेई ओर उसके लाइन मेन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।
थाना किठौर क्षेत्र में बिजली की चोरी के मामले को लेकर बिजली घर किठौर के जई ओर लाइनमैन पर घर मे जबरन घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट करने और उनके साथ अभद्रता करने का मामला सामने आया है। आसपास के लोगो को सूचना मिलते ही जेई किठौर ओर लाइन मेन मौका देख मौके से फरार हो गये।
महिला का आरोप है कि किठौर बिजली घर के जेई धनंजय ओर लाइन मेन उस समय घर मे घुस आए जिस समय घर मे महिला और युवतियां अकेली थी महिला का आरोप है कि जेई ने घर मे गुस कर बिजली चोरी की बात कहते हुए 50 हजार की डिमांड रखी जब कि घर के अंदर सरकारी मीटर लगा हुआ था। जिसमे चोरी का कोई भी घटना नही थी। उसके बाद भी जब महिला ने अपने घर मे अकेले होने की बात कही तो महिला के जेई ने उनके साथ अभद्रता शुरू कर दी जिसका महिला ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई। वही आसपास के लोगो को इसका पता चला तो लोग जेई ओर बिजली विभाग कर्मचारियों को पकड़ने के लिये दौड़े जब तक जेई ओर उसके साथी मौके से फरार हो गये।
महिला किसी तरह थाने पहुची ओर जेई ओर लाइनमैन के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवही की मांग की है। थाना प्रभारी किठौर का कहना है कि महिला की दी तहरीर के आधार पर जानकारी जुटाई जा रही है। सच पता लगने के बाद हि आगे की कार्यवाही की जायेगी।
11 वर्षीय बेटे की हत्या का हुआ खुलासा,माँ के अवैध संबंधों का पता चल गया था बेटे को
मेरठ में मां की ममता को शर्मसार करने का नया मामला सामने आया है जहाँ मां ने अपने अवैध सम्बंधो को कायम रखने के लिये अपने ही 11 वर्षीय बेटे साहिल की हत्या कर दी। साहिल को अपनी माँ के अवैध सम्बन्धों का पता चल गया था। जिसके चलते महिला