मेरठ। रविवार को सुबह से आरंभ हुई बरसात देर रात तक रूक-रूक कर पडती रही। बरसात के कारण नगर निगम की पोल खुल गयी है। जो दावे कर रहा था उसने बरसात से पहले नालों के साफ सफाई कर दी है। बरसात के कारण बरसात का पानी नाली से बाहर निकल कर गली तक फैला गया। दिन भर बाल्टी लेकर घरों में घुसे पानी को निकालने में लगे रहे।
मेरठ समेत एनसीआर में दिन भर की बरसात से शहर व देहात में जलभराव हो गया। एसएसपी, डीएम ऑफिस समेत शहर के अलग-अलग इलाकों में भ्रमण किया।डीएम कार्यालय, एसएसपी ऑफिस , कमिश्नरी ऑफिस, ब्रह्मपुरी थाना ,टीपी नगर थाना ,नौचंदी थाने में पानी भर वहां के कर्मचारियों को निकलना दुश्वार हो गया। नगर निगम, घंटाघर, खैरनगर, रेलवे रोड, शारदा रोड भगत सिंह मार्केट, प्रहलाद नगर ,सुभाष नगर समेत शहर के अन्य स्थानों पर पानी ही पानी नजर आयी। बरसात के कारण पहले से टूटी सड़कों के बीच वाहन चालक गिरते नजर आए। सबसे बुरा हाल शहर के निचले इलाकों का देखा गया। जहां पर नालियों की सफाई न होने के कारण पानी घरों में घुस गया। घरों के लोग काम धंधा छोड कर पानी निकालते नजर आए। एक ओर बरसात अपने पूरे शबाब पर थी वही रही सही कसर बिजली ने पूरी कर दी। कई मोहल्लों में बिजली की सप्लाई बंद करनी पडी ।
इस बारे में निगम के अधिकारियों से बात करने के प्रयास किया तो अधिकतर के मोबाइल ही नहीं उठे । एक दो न फोन भी उठाया तो जवाब नहीं दे पाए।
विश्व मधुमेह दिवस पर एसवीबीपी अस्पताल, मेरठ के जनरल ओपीडी और यूएचटीसी सूरजकुंड में विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
मेरठ, 14 नवंबर: मेरठ स्थित लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन ओपीडी रूम नंबर 2 में विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर एक विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन विभागाध्यक्ष, कम्युनिटी मेडिसिन, डॉ. सीमा जैन के मार्गदर्शन में और यूएचटीसी