मेरठ के लोहियानगर थाना क्षेत्र से महिला के साथ छेड़छाड़ करने और उसमें फैसले के बाद मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। वही महिला ओर उसके भाइयो पर दबंगो ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। वही महिला और घायल एसएसपी से मिलने कार्यालय पहुचे ओर न्याय की गुहार लगाई है।
मेरठ के थाना लोहियानगर क्षेत्र में पीड़ित मंतशा ओर उसके भाइयो पर दबंगो द्वारा मारपीट करने और धारदार हथियारों से हमला करने का मामला सामने आया है । मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित महिला आज अपने घायल भाई को लेकर एसएसपी कार्यालय पहुची ओर न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित महिला मंतशा का आरोप है कि कुछ समय पहले मंतशा ने छेड़छाड़ के मामले में दो पक्षो का फैसला कराया था। जिसमे लड़के पक्ष में उसका पिता सरताज मंतशा के फैसले कराने से ना खुश था आरोप है कि सरताज मंतशा ओर उसके भाइयो से रंजिश रखने लगा था। मंतशा का आरोप है कि 22 जनवारी को कुछ लोग उसके घर हत्या की नीयत से पहुचे ओर उसको ओर उसके भाइयो पर 10 से 12 लोगो ने घर मे आवाज़ देकर बाहर बुलाया और हमला कर दिया। हमले में मंतशा के साथ उसके घर आये उसके भाइयो पर भी जानलेवा हमला किया गया। धारदार हथियारों से हुए हमले के बाद पीड़ित पक्ष के लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। महिला का आरोप है कि इसकी शिकायत थाना लोहिया नगर पुलिस से की ओर जानलेवा हमला करने को लेकर आरोपी पक्ष के खिलाफ तहरीर दी जिसके बाद पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई है।
थाना प्रभारी केपी सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है दोनो पक्षो का कोई पुराना विवाद चल रहा था जिसको लेकर जांच के आदेश दिये जाने के बाद भी ये लोग एसएसपी कार्यालय पहुचे है।
एसएसपी मेरठ रोहित सजवाण से मिलने पहुचे जहा पीड़ित पक्ष के लोगो को कार्यवही का आश्वासन देकर थाने भेज दिया गया है