मेरठ। गुरुवार को सावन कृपाल रूहानी मिशन की 216 वेस्ट एंड रोड़ पर स्थित मेरठ कैन्ट शाखा सावन आश्रम की ओर से दयाल पुरुष संत दर्शन सिंह महाराज के 35वें बरसी भंडारे के अवसर पर आश्रम के सामने तथा कंकर खेड़ा शिव चौक पर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक गर्मी की इस तपती और चिलचिलाती धूप में लोगां की सेवा में ठंडे व मीठे पानी की छबील लगाई गई।मीडिया प्रभारी अनमोल आनंद ने बताया सावन कृपाल रूहानी मिशन की मेरठ कैन्ट शाखा न216 वेस्ट एंड रोड़ और कंकर खेड़ा शिव चौक पर लोगां की सेवा में ठंडे और मीठे पानी की छबील लगाई, जिससे सैकड़ों लोगों ने पानी पीकर गर्मी से राहत महसूस की। इसके अलावा मिशन द्वारा पूरे भारतवर्ष के अनेक राज्यों में प्रमुख स्थानों पर भी ठंडे व मीठे पानी की छबीलें लगाई गईं। इस अवसर पर सावन आश्रम में सत्संग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
11 वर्षीय बेटे की हत्या का हुआ खुलासा,माँ के अवैध संबंधों का पता चल गया था बेटे को
मेरठ में मां की ममता को शर्मसार करने का नया मामला सामने आया है जहाँ मां ने अपने अवैध सम्बंधो को कायम रखने के लिये अपने ही 11 वर्षीय बेटे साहिल की हत्या कर दी। साहिल को अपनी माँ के अवैध सम्बन्धों का पता चल गया था। जिसके चलते महिला