मेरठ। अगर आप जिम में अपनी बॉडी को फिटनेस कराने के लिए जा रहे हैं तो उससे पहले पूरी जांच-पड़ताल कर लो हो सकता है आपके साथ शारीरिक शोषण भी हो सकता है मेरठ के सिविल लाइन क्षेत्र में एक जिम का मामला प्रकाश में आया है जहां पर एक कार्यालय में काम करने वाली महिला ने जिम के संचालक व ट्रेनर पर शोषण का आरोप लगाया है। महिला में सिविल लाइन थाने में जिम के संचालक व ट्रेनर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सिविल थाने पहुंची जय देवी नगर निवासी नीमा रस्तोगी ने बताया कि वह सूरजकुंड स्थित बॉडी एलिवेशन जिम में वर्कआउट करने के लिए जाती थी। उसने बताया कि जिम के अंदर काफी संख्या में रोजाना नई-नई युवतियां व महिलाएं फिटनेस के लिए आती है उसने आरोप लगाया कि महिलाओं व युवतियों को जिम के संचालक विकास अरोरा और ट्रेनर अंकित उर्फ जुगनू जिम में आने वाली महिलाओं को लिक्विड पदार्थ देकर उनके उनका शारीरिक शोषण कर रहे हैं। उसने बताया कि उसके साथ भी शारीरिक शोषण किया गया इस बात का उसे तब पता चला। जब उसके शरीर में पेन होने लगा।
महिला के पति रोहित रस्तोगी ने बताया कि उसने अपनी पत्नी को पतली होने के लिए जिम पर भेजा था जिन संचालक ने लिक्विड के नाम पर उसे नशीला पदार्थ खिलाया इस बात का उसे तब शक हुआ जब वह बीमार रहने लगी। जब इस बात की कुछ नहीं जिम संचालक में टेलर से की तो उन्होंने भुगत लेने की धमकी दी।थाना सिविल लाइन ने बताया कि तहरीर ले ली गई है उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।