यूपी के झांसी में हैंडपंपों के ज़रिये शराब बेची जा रही है जिसको चलाते ही नल से निकलती है शराब ही शराब, पुलिस भी हैरान
बुंदेलखंड के कई इलाकों में कुछ लोग अवैध रूप से कच्ची शराब़ बेचने का काम करते हैं. ज़ाहिर सी बात है अवैध रूप से काम कर रहे हैं तो उसे छिपाने के लिए भी अलग-अलग हथकंडे अपनाते हैं. इसलिए उन्होंने कथित तौर पर कच्ची शराब़ के टैंक ज़मीन में गाड़ दिए. और जब भी कोई शराब़ लेने आता तो उसे हैंडपंप से शराब़ निकाल कर दे देते हैं…
पुलिस को किसी ने इस अवैध शराब़ की ब्रिकी के बारे में सूचना दी थी. बताया कि झांसी के मोठ तहसील के परगोना कबूतरा डेरे पर अवैध शराब़ की ब्रिकी हो रही है. पुलिस और आबकारी विभाग की टीम वहां पहुंची. लेकिन शराब़ नहीं मिली. काफ़ी देर तक पुलिस ने खोजबीन की. लेकिन पुलिस ने जब आसपास के खेतों में इधर-उधर देखा तो वहां कई हैंडपंप लगे थे. पुलिस को शक़ हुआ. जब हैंडपंप चलाया तो उसमें से शराब़ निकलने लगी. जब हैंडपंप की खुदाई की गई तो उसमें से देखते ही देखते 600 लीटर अवैध शराब़ निकली…