जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगर निकाय सामान्य निर्वाचन हेतु रूटचार्ट, कम्युनिकेशन प्लान एवं अन्य व्यवस्थाओ के संबंध में की बैठ।
मेरठ (सू0वि0) 06/05/2023 आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन हेतु रूटचार्ट/कम्युनिकेशन प्लान एवं अन्य व्यवस्थाओ के संबंध में बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि रूटचार्ट बनाकर अतिशीघ्र दिया जाना सुनिश्चित करें। पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल पर पेयजल, मोबाइल टॉयलेट, एम्बुलेन्स, प्रकाश तथा अन्य व्यवस्थाओ को दुरूस्त कर लिया जाये तथा बसो को इस तरह लगाया जाये कि मतदान कार्मिको को उन्हें ढूढने में कोई परेशानी न हो।
उन्होने वोटर पर्ची को बांटने का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। ऐसे मतदान केन्द्र जहां स्टेटिक मजिस्ट्रेट की आवश्यकता है उन मतदान केन्द्रो पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की डयूटी लगाया जाना सुनिश्चित किया जाये। संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रो पर वेबकास्टिंग तथा वीडियोग्राफी कराने के निर्देश दिये गये। ऐसे मतदान केन्द्र जहां बाउन्ड्री वॉल नहीं है वहां बैरिकेडिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये। उन्होने पोलिंग पार्टियो के रवाना होने से लेकर मतगणना तक की सभी तैयारियां की समीक्षा करते हुये संबंधित अधिकारियो को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर सीडीओ शशांक चौधरी, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी भूमि अध्यापति सुल्तान अहमद सिद्दीकी, एसडीएम मवाना अखिलेश यादव, एसडीएम सरधना, सीएमओ डा0 अखिलेश मोहन सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।