गंगानगर के ईशापुर में दीपक तेवतिया की मौत के मामले में पुलिस ने अब तक जो पूछताछ की है। उसमें मां संता तेवतिया ने बताया कि दीपक काफी समय से परेशान चल रहा था। वही चार दिन पहले चाकू लेकर आया था।उसे नही पता था। कि घर मे ऐसा हो जाएगा।वही पिता हवा सिंह घटना के बारे में कुछ भी बताने से बचते रहे।
इस मामले में पत्नी शीतल ने याब तक यही बताया कि काफी समय से पति के पास कुछ काम नही था। इसे लेकर अक्सर विवाद रहता था।स्थानीय लोगो ने बताया कि हवा सिंह का छोटा बेटा पंकज तेवतिया सेना में सिपाही है। वह कश्मीर के कुपवाड़ा क्षेत्र में तैनात है। बेटी ज्योति की शादी हो चुकी है।
दीपक की शादी दो साल पहले बुलंदशहर के स्याना तहसील के गांव बुकलाना निवासी शीतल से हुई थी। शीतल की नो माह की बेटी मान्या है। घटना की जानकारी मिलने पर गाज़ियाबाद में नोकरी कर रहे शीतल का छोटा भाई गगन भी पहुच गया। उसके बाद अन्य परिजन पहुँचे।दीपक के साले गगन के मुताबिक वह ओर शीतल दो भाई बहन है। बहन घर पर बैकिंग की तैयारी में लगी है। उनके पिता की कुछ समय पहले मौत हो गई थी।उसके बाद से दीपक ओर शीतल को परेशान किया जा रहा था। इस बारे में बहन शीतल ने घर पर भी बताया था। इस घटना को लेकर कालोनी के अन्य लोग भी हैरत में है। लोगो के मुताबिक दीपक शांत और मिलनसार स्वभाव का लड़का था। सभी से बातचीत करता था।
एसपी देहात कमलेश बहादुर ने पत्नी से पूछताछ के आधार पर बताया कि दो दिन पहले दीपक ने पत्नी को मायके जाने के लिये कहा था। लेकिन वह नही गई थी।शीतल के मुताबिक पति के काम को लेकर ससुर अक्सर ताने मारते थे।इस बात को लेकर घर मे विवाद रहता था।