Meerut। गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल के बच्चों ने शहीद स्मारक परिसर में स्थित राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय का भ्रमण किया। इस दौरान बच्चों ने संग्रहालय में प्रथम 1857 की क्रांति की शुरुआत कैसे हुई सभी दृश्यों को चित्रकारी, मॉडल आदि के रूप में देखा।
वेस्ट एण्ड रोड स्थित गुरू तेग बहादुर पब्लिक स्कूल के कक्षा-7 के बच्चों ने इंटरनेशन म्यूजियम दिवस के अवसर शहीद स्मारक परिसर में स्थित राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय का भ्रमण किया। जिसमें बच्चों ने संग्राहलय में प्रथम 1857 की क्रांति की शुरूआत कैसे हुई सभी दृश्यों को चित्रकारी, मॉडल आदि के रूप में देखा जिसको देखकर बच्चों में उत्साह जागृत हो रहा था। जिन कहानियों आदि को बच्चों ने अपनी किताबों में पढ़ा था उससे कहीं ज्यादा वहां देखने को मिला। मेरठ के पुराने इतिहास को इतने सुंदर ढंग से दर्शाया गया है। मेरठ की क्रांति के इतिहास में देखा गया है कि वहां का एक-एक स्थान अपनी कहानी बयां कर रहा था। बच्चों के मन में जो उन दृश्यों को देखकर सवाल उठ रहे थे, वहां मौजूद गाइड ने उन बच्चों के प्रश्नों का जवाब देकर उनके ज्ञान में वृद्धि भी की। अंत में बच्चों ने परिसर में मौजूद अमर ज्योति पर जाकर देश के लिए हुए सभी शहीदों को नमन भी किया।प्रधानाचार्य डॉ कर्मेन्द्र सिंह ने बच्चों के देशभक्ति के इस जज्बे की सराहना भी की।