मेरठ
कार की टक्कर से पीआरडी जवान की मौत,परिजनों ने हंगामा करते हुए सड़क काे किया जाम

मेरठ। थाना इंचौली क्षेत्र स्थित गांव ईशा नंगली के निकट मेरठ-बिजनौर हाईवे पर ड्यूटी से घर लौट रहे पीआरडी जवान को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिससे जवान की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर कार चालक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। जानकारी मिलने पर मृतक पीआरडी जवान के परिवार वाले घटनास्थल पर पहुंच गए। रोड जाम करते हुए हंगामा कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर इंचौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह परिवार वालों को समझाकर जाम को खुलवाया। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है।
मवाना थाना क्षेत्र गांव भैंसा निवासी अजब सिंह उर्फ लीलू पीआरडी में जवान के पद पर तैनात था। अजब सिंह का पोस्टिंग सेल टैक्स विभाग में चल रही थी। वह ड्यूटी कर बाइक से घर जा रहा था। जैसे ही पीड़ित इंचौली थाना क्षेत्र के गांव नगली इशा के निकट पहुंचा। इसी दौरान मवाना की ओर से तेज रफ्तार से आ रही कार ने जवान की बाइक में टक्कर मार दी। कार की टक्कर इतनी भयंकर थी कि जवान की बाइक के परखच्चे उड़ गए। जिससे मौके पर ही जवान की मौत हो गई। तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। कार चालक को पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। घटना के बारे में जानकारी मिलने पर मृतक जवान के परिवार वाले भी घटनास्थल पर पहुंचकर रोड जाम कर हंगामा करने लगे।
पुलिस ने किसी तरह मृतक के परिवार वालों को समझा बुझाकर शांत कराया। जाम को खुलवाने के बाद कार चालक को हिरासत लेते हुए कार को कब्जे में लेने के बाद मृतक जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना के बारे में जानकारी मिलने पर मृतक जवान के परिवार वालों में हाहाकार मच गया। मृतक के परिवार वालों ने कार चालक के खिलाफ तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मेरठ
एल.आई.सी. ने जारी की 10% गारंटीड रिटर्न वाली “जीवन उत्सव” पालिसी

एल.आई.सी. ने जारी की 10% गारंटीड रिटर्न वाली “जीवन उत्सव” पालिसी
मेरठ। बुधवार को एल.आई.सी. अपनी नयी योजना ‘जीवन उत्सव का शुभारंभ की7 यह एक आजीवन बीमा, सीमित अवधि प्रीमियम गारंटीड वृद्धि सहित नान लिंक्ड योजना है, जिसमें प्रीमियम भुगतान अविधि के बाद, पॉलिसी धारक को सम्पूर्ण पालिसी अवधि में 10% वार्षिक गारंटीड रिटर्न का प्रावधान है।
एलआईसी के मंडलीय कार्यालय में मीडिया को जानकारी देते हुए वरिष्ठ मंडल प्रबंधक प्रवीण मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आजीवन योजना में प्रीमियम भुगतान की अवधि 5 से 16 वर्ष होगी। जिसमें पॉलिसी धारक के पास दो विकल्प उपलब्ध होगें पहला विकल्प बीमाधन का 10 प्रतिशत प्रति वर्ष, जीवित रहने तक, दूसरा विकल्प पालिसी धारक प्रतिवर्ष मूल बीमाधन के 10 प्रतिशत भुगतान न लेकर निगम के साथ ही 5.50% चक्रवृद्धि ब्याज की दर पर निवेश कर सकता है। यह योजना 90 दिन से 65 वर्ष की आयु तक के लिए उपलब्ध है। प्रीमियम भुगतान अवधि में मूल बीमा राशि पर 40 रु. प्रति हजार गारन्टीड बोनस देय है। उन्होंने बताया यह एक सीमित प्रीमियम योजना है।
श्री प्रवीण ने बताया कि इस पालिसी के प्रति हमारे ग्राहकों व अभिकर्ताओं में विशेष उत्साह है। हमारी सभी शाखाओं ने पॉलिसी जारी होने वाले दिन ही बहुत अच्छा कार्य किया है। मेरठ मण्डल अन्य पॉलिसी की तरह जीवन उत्सव पॉलिसी की सेल में भी अखिल भारतीय स्तर पर अपना अग्रणी स्थान बनाएं ।इस अवसर पर विवेक त्यागी, विपणन प्रबंधक, राजेश कुमार, विपणन प्रबंधक, राजेश गंभीर, प्रबंधक विक्रय के. के. सक्सेना, प्रबंधक विक्रय तथा अन्य कर्मचारी / अधिकारी उपस्थित थे।
मेरठ
वारंट कोर्ट से निरस्त होने के बाद भरी झुठे मुकदमें में फंसाने का कर रहे प्रयास

मेरठ। मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची एक युवती ने कंकरखेड़ा पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कंकरखेड़ा पुलिस कोर्ट से निरस्त हो चुके वारंट के आधार पर रात के समय उनके घर पर दबिश दे रही है। थाने के पुलिसकर्मी महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे है। उसने थाना पुलिस पर आरोप लगाया है पुलिस ने उसके पिता व भाई को जबरन 151 चालान काट दिया है।
एसएसपी कार्यालय पहुंची शोभापुर निवासी मनीषा ने बताया उनके घर पर थाना कंकरखेड़ा की पुलिस लगातार दबिश दे रही है एवं प्रार्थीनी के भाइयों को जबरदस्ती घर से उठाकर झूठे मुकदमों में फंसाना चाहते हैं 20 नवम्बर की रात्रि 1.00 बजे पुराना वारंट लेकर व 21 को जबरन घर में घुस रहे है। जिसकी रिकॉर्डिंग प्रार्थीनी के पास है, जबकि प्रार्थी के भाई टेटे उर्फ कैलाश के वारंट अपर जिला जज कोर्ट संख्या- 20 से 4 नवम्बर को निरस्त हो चुके थे जिसकी कॉपी प्रार्थीनी ने पुलिस वालों को दिखाई थी इसके बावजूद भी पुलिस चौकी फाजलपुर कंकरखेड़ा का समस्त स्टाफ बेवजह हमें तंग व परेशान कर उत्पीड़न कर रहे हैं । उसने आरोप लगाया कि प्रार्थीनी के भाई सचिन के साथ मारपीट की उसका गला दबाया और जबरदस्ती अपने साथ उठाकर पुलिस चौकी फाजलपुर ले गये प्रार्थीनी के पिताजी सचिन को छुटाने जब पुलिस चौकी गये तो इन लोगों ने प्रार्थी के भाई सचिन व पिताजी जयभगवान का आपसी झगडा दिखाकर धारा 151 सीआर. पी.सी. में झूठा चालान काटा दिया। पीड़ित महिला ने कप्तान को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है।
मेरठ
शीशे तोड़कर बंद मकान में चोरी, तीन पकड़े

मेरठ। साकेत में शीशे तोड़कर बंद मकान में चोरी करने वाले बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया है। तीन आरोपी पकड़े गए हैं। इनमें एक किशोर है। साकेत में सुभाष चंद शर्मा लंबे समय से बाहर गए हुए थे। शुक्रवार दोपहर चोरों ने उनके बंद मकान में शीशे का दरवाजा तोड़कर वारदात की थी। चोर अंदर तीन एयर कंडीशनर, दो गीजर सहित अन्य सामान चोरी किया था।
इंस्पेक्टर सिविल लाइन महेश राठौर ने बताया कि कुछ कैमरों में आरोपी कैद हो गए थे। देर रात पुलिस ने आरोपियों की पहचान करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर माल बरामद हो गया। दो आरोपियों की पहचान जतिन पुत्र राजपाल निवासी नगला बट्टू साकेत और शाहिद पुत्र अख्तर निवासी जाकिर काॅलोनी थाना लोहिया नगर के रूप में हुई, जबकि तीसरा आरोपी किशोर है। किशोर ने ही रेकी की थी। जतिन कुछ समय पहले ही जेल से बाहर आया है, जबकि शाहिद की मवाना बस अड्डे पर कबाड़ की दुकान है।
-
मेरठ3 months ago
रिश्वत लेते हुए धरा गया निगम का कर्मचारी
-
मेरठ3 months ago
Meerut:- मेजर जनरल विक्रम कुमार, अतिरिक्त महानिदेशक, एन0सी0सी0, निदेशालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ ने किया कैम्प का निरीक्षण ।
-
गाज़ियाबाद3 months ago
डेटिंग अप्प के जरिये लोगो को बुलाया जाता था उसके बाद अश्लील वीडियो बना कर लोगो को करते थे ब्लैकमेल
-
मेरठ2 months ago
मिहिर भोज यात्रा प्रकरण भाजपाइयों को बचा रही पुलिस- सांसद मलूक नागर
-
खास रिपोर्ट2 months ago
रैपिडएक्स का पिलर गिरने से तीन कर्मचारी घायल
-
मनोरंजन9 months ago
अभिनेत्री अर्चना गौतम के पिता गौतमबुद्ध ने अपनी बेटी की सुरक्षा की मांग
-
स्वास्थ्य2 months ago
जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान आज से
-
मेरठ2 months ago
25 साल पहले माता-पिता ने किया था बेटे का अंतिम संस्कार,वो मेरठ जेल में मिला जिंदा