हाल ही में एक इंटरव्यू में दिए बयान को लेकर सांसद कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही है। कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू में किसान आन्दोल के दौरान महिलाओं से रेप होने की बात कही गई थी। जिसके बाद अब किसानों ने इसपर नाराज़गी जतानी शुरू कर दी है यहां तक कि भारतीय किसान यूनियन किसान क्रांति ने तो सांसद के खिलाफ मेरठ में पुतला फूंक दिया।और जमकर नारेबाजी की।
मेरठ में आज भारतीय किसान यूनियन किसान क्रांति के सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने जिलाधिकारी कार्यालय पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और मंडी से लोकसभा सांसद कंगना रनौत का पुतला फूंका।किसानो का कहना था कि कंगना एक सांसद है और एक संवैधानिक पद पर होने के बावजूद कंगना रनौत ने किसान आंदोलन में महिलाओ के साथ रेप की बात कही है। कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा है कि किसान आन्दोल के दौरान महिलाओं के साथ रेप हुए है।
उन्होंने कहा कि भारतीय समाज पार्टी के लोग बौखला गये है । और बौखलाहट में किसानों को अपने सांसदों से इस तरह का आरोप लगा रहे है। किसान जमीन से नाज उगता है खेतो से गन्ना उगता है और किसान पर इस तरह का अपमानित जनक बयान देना एक सांसद को शोभा नही देती है जब कि कंगना रनौत खुद एक महिला सांसद है।
विपिन मलिक का कहना है कि कंगना रनौत ने पहले भी किसानों को बुरा भला कहा था जिसके चलते कंगना रनौत को एयरपोर्ट पर एक किसान की बेटी ने तप्पड़ मारा था। विपिन मलिक का कहना है कि जिस तरह कंगना रनौत ने किसानों को रेपिस्ट ओर बनग्लादेश का बता कर अपने देश के अंदाता का अपमान किया है अब वही देश का किसान इसका इलाज बांधने को तैयार है। उनकी सरकार से मांग है ।
कि कंगना रनौत की मंडी से सांसद होने की सदस्यता रद्द कर देनी चाहिए और उसको देश का किसान वीजा दिला कर बनग्लादेश भेजने को तैयार है। इसी के खिलाफ आज भारतीय किसान यूनियन किसान क्रांति के लोगो ने कंगना रनौत का पुतला फूंका है ओर जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया है कि कंगना रनौत की सदस्यता जल्द से जल्द रद्द की जानी चाहिए।