मेरठ में नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कनोहर लाल डिग्री कॉलेज को सील कर दिया। उधर, जानकारी मिलने पर कुलसचिव मौके पर पहुंचे हैं।
मेरठ में नगर निगम ने बकाया टैक्स के चलते मंगलवार को पहली पारी की परीक्षा खत्म होने के बाद कनोहर लाल डिग्री कॉलेज को सील कर दिया है। इसकी सूचना मिलते ही कुलसचिव मौके पर पहुंच गए हैं। वह प्रशासन से हस्तक्षेप करके सील खुलवाने का प्रयास कर रहे है, ताकि बुधवार की परीक्षा हो सके। सीसीएसयू की विषम सेमेस्टर की परीक्षा चल रही है। मंगलवार की पहली पारी की परीक्षा होने के बाद बकाया टैक्स की वसूली के लिए पहुंची। बकाया नहीं मिलने पर निगम टीम ने कनोहर लाल डिग्री कॉलेज को सील कर दिया।
प्राचार्य डॉक्टर अलका चौधरी ने बताया कि नगर निगम कॉलेज को सील कर दिया है। कॉलेज प्रशासन ने 23 जनवरी को 50 फीसदी यानी दो लाख रुपये टैक्स जमा कर दिया था। बाकी टैक्स जमा करने के बाद नगर निगम ने दो दिन का समय दिया था।
प्राचार्य ने बताया कि मंगलवार को सुबह की परी की परीक्षा समाप्त होने के बाद नगर निगम की टीम ने कॉलेज को सील कर दिया है। जिसमें उत्तर पुस्तकालय और पेपर आदि भी हैं। उन्होंने बताया कि यदि सील नहीं खुली तो बुधवार की सुबह होने वाली परीक्षा करना संभव नहीं होगा। इस मामले से विश्वविद्यालय प्रशासन को अवगत करा दिया है। वहीं, इसकी सूचना मिलते ही कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा कनवर लाल डिग्री कॉलेज पहुंच गए हैं। वह जिला प्रशासन से बुधवार को होने वाली परीक्षा के चलते सील खुलवाने का प्रयास कर रहे हैं।