मेरठ के मोदीपुरम फेस वन एम 7 मेन मार्केट के सामने नरेश लखानी का कांवड़ शिविर लगा हुआ है। शिविर में हरिद्वार से जल लेकर आ रहा कावड़िये अपने स्थान जाने से पहले यहां आराम करते है। थोड़ा आराम करने के बाद कावड़िये अपने मार्ग की ओर प्रस्थान करते है। हर साल की तरह इस साल भी भारी संख्या में कावड़ शिविर लगाये जा रहे है और कांवड़ मार्ग पर उनकी सेवा करने के लिये लोग दिल जान लगा कर महनत ओर कावड़ियों के लिये सेवाओ का प्रबंध किया जाता है। वही आज कावड़िये प्रदीप कुमार शिविर में ठहरा हुआ था। प्रदीप कुमार उत्तम मेरठ नगर का निवासी था। सुबह कांवड़िया स्नान करके शिविर में आराम करने पहुंचा। अचानक शिविर में लगे पंखे में करंट उतर गया। ओर करंट लगने से कावड़िया की घटनास्थल पर मौत हो गई। मौके पर पहुचे प्रशासन के लोग ने कावड़िया के परिजनों को सूचना दी। उसके शव को मोर्चरी भिजवाया है।
11 वर्षीय बेटे की हत्या का हुआ खुलासा,माँ के अवैध संबंधों का पता चल गया था बेटे को
मेरठ में मां की ममता को शर्मसार करने का नया मामला सामने आया है जहाँ मां ने अपने अवैध सम्बंधो को कायम रखने के लिये अपने ही 11 वर्षीय बेटे साहिल की हत्या कर दी। साहिल को अपनी माँ के अवैध सम्बन्धों का पता चल गया था। जिसके चलते महिला