पहली बार किसी शिविर में पक्षियों के लिए वितरित किए गए मिट्टी के बर्तन व घोंसले।
मेरठ, आज दिनांक 10 जुलाई को डॉ दर्शन हॉस्पिटल एवं सर्जिकल सेंटर द्वारा आयोजित कावड़ शिविर का भव्य उदघाटन राज्य मंत्री सुनील भराला एवं पूर्व विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल ने फीता काटकर एवं भगवान शिव का भोग लगाकर किया। डॉ राहुल पराशर ने बताया शिविर में भंडारे के साथ साथ विशेष रूप से सभी कावड़ियों के लिए फिजियोथेरेपी, जनरल चैकअप , सभी चिकित्सा के उपकरण, 24 घंटे एंबुलेंस सेवा लगाएं गए हैं। इस अवसर पर दर्शन हॉस्पिटल एवं ब्रॉडवे मीडिया लिंक्स के संयुक्त तत्वावधान में पक्षियों के लिए मिट्टी के बर्तन व उनके रहने के लिए घोंसले भी वितरित किए गए। राज्यमंत्री सुनील भराला ने घर घर घोंसले लगाने के इस अभियान की सराहना की। साथ ही साथ उन्होंने सभी चिकित्सा सुविधाओं का निरीक्षण भी किया। पूर्व विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि सभी शिवभक्तों के विश्राम के लिए शिविर में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिसकी उन्होंने सराहना की। मयंक अग्रवाल ने बताया कि शिविर में मिट्टी के बर्तन एवं घोंसले वितरित करने से जागरूकता बढ़ेगी, हम अभी तक 101 स्थानों पर लगा चूके हैं। मोहित वत्स ने कहा की हम घर घर घोंसले वाले इस अभियान को आगे भी जारी रखेंगे । आज इस अवसर पर डॉ आनन्द प्रकाश शर्मा, डॉ सुदर्शन शर्मा, डॉ राहुल पराशर, डॉ नितिन पराशर, डॉ प्रीति शर्मा, मोहित वशिष्ठ, संदीप पराशर , डॉ अक्षय भारद्वाज, मोहित वत्स, मयंक अग्रवाल , विकास शर्मा ,साहिल शर्मा आदि उपस्थित रहे।