मेरठ। मंगलवार को आईजी, एसएसपी, एसपी ट्रैफिक ने पुलिस बल के साथ कावड़ मार्ग पर पैदल मार्च कर कावड़ियों की कुशलता जानी। पुलिसकर्मियों को कांवड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी न होने देने का निर्देश दिया।
मंगलवार शाम को आईजी नचिकेता झा और एसएसपी रोहित सिंह सजवान सहित एसपी ट्रैफिक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ कावड़ मार्ग पर पहुंचे। इस दौरान आईजी ने कांवड़ मार्ग का निरीक्षण करते हुए पैदल मार्च किया। कारणों से उनकी कुशलता लेने के बाद अधिकारियों ने कांवड़ मार्ग पर तैनात पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कावड़ यात्रा के दौरान पुलिसकर्मी किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें। कावड़ियों को किसी भी परेशानी का सामना न उठाना पड़े। इस दौरान एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने कहा कि कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के चलते कावड़ मार्ग का निरीक्षण किया है।
कावड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसी के चलते कावड़ मार्ग पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को भी आदेश दिया गया। आईजी ने कहा कि कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। आईजी नचिकेता झा ने बताया कि कांवड़ मार्ग से पूर्ण रूप से ट्रैफिक को बंद कर दिया गया है। पुलिसकर्मी कावड़ यात्रियों की हर संभव मदद करने को तैयार हैं। आईजी ने कहा कि कांवड़ियों को मेरठ से निकलते समय किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं उठाना पड़ेगा। उन्होंने अधिकारियों को सख्त आदेश दिया।