कबीर दास ने दुनिया को मानवता का पाठ पढ़ाया। : डॉ. विद्यासागर

कबीर दास ने दुनिया को मानवता का पाठ पढ़ाया। : डॉ. विद्यासागर

Share This Post

मेरठ । उर्दू विभाग, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ और अंतर्राष्ट्रीय युवा उर्दू लेखक एसोसिएशन के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित होने वाली साप्ताहिक ऑनलाइन संगोष्ठी ‘अदबनुमा’ के अंतर्गत “लोक साहित्य और कबीर दास” विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। अपने अध्यक्षीय भाषण में जर्मनी के विद्वान और आलोचक जनाब आरिफ नकवी ने कहा कि कबीर सदैव एकता की बात करते थे। कबीर के मन में हिंदू, मुस्लिम नहीं बल्कि मानवता जीवित थी। हिंदू, मुस्लिम, सिख यानी सभी धर्म और संप्रदाय के लोग उनके प्रति बहुत सम्मान रखते थे। हमें ऐसे कवियों के बारे में अधिक बात करनी चाहिए जिन्होंने दुनिया को प्रभावित किया है। हमें कबीर की शिक्षाओं का प्रसार करना चाहिए। उनकी  भाषा में हिंदी, पंजाबी, फ़ारसी, भोजपुरी और उर्दू के शब्द व्यापक रूप से पाए जाते हैं।

कार्यक्रम की शुरुआत सईद अहमद सहारनपुरी ने पवित्र कुरान की तिलावत और एम.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा फरहत अख्तर की नात से हुई। डॉ. विद्यासागर, (हिन्दी विभाग), डॉ.अजय मालवीय, इलाहाबाद ने ऑनलाइन प्रतिभाग किया।  संचालन रिसर्च स्कॉलर उज़मा सहर और धन्यवाद रिसर्च स्कॉलर शहनाज़ परवीन ने अदा किया।

विषय प्रवर्तन करते हुए डॉ. इरशाद स्यानवी ने कहा कि साहित्यिक इतिहास में कई महत्वपूर्ण व्यक्तित्व हुए हैं जिन्होंने अपने अनुकरणीय जीवन और महत्वपूर्ण उपलब्धियों से समाज में फैली बुराइयों को दूर किया। ऐसे ही महत्वपूर्ण व्यक्तित्वों में कबीर दास का नाम भी सामने आता है। कबीर दास ने अपने उपदेशों से पूरी दुनिया को मानवता का संदेश दिया। वह धर्म और राष्ट्र के भेदभाव के बिना सभी के कल्याण की बात करते थे। उन्होंने वर्ग संघर्ष को दूर करने पर बहुत जोर दिया। इस अवसर पर इलाहाबाद से डॉ. अजय मालवीय ने कबीर दास पर “महानतम सूफी कवि” कबीर दास का काव्यात्मक अर्थ और उर्दू विभाग की प्रवक्ता  डॉ. अलका वशिष्ठ ने लोकनायक कबीरदास पर अपने सारगर्भित लेख प्रस्तुत किए।

उर्दू विभाग के अध्यक्ष प्रो. असलम जमशेदपुरी ने कहा कि कबीर दास ने लोगों के लिए जो किया वह हम सभी के लिए सम्मान का पात्र हैं। कबीर जनता के बहुत करीब थे। उनकी पूरी शायरी में ऐसे तत्त्व मौजूद हैं जो लोगों को शांति, आपसी एकता और भाईचारे के सूत्र में पिरोने का काम करते हैं।

डॉ. विद्यासागर ने कहा कि कबीर ने हिंदू मुसलमानों में व्याप्त उन बुराइयों को दूर किया जो आम आदमी के लिए परेशानी का कारण बन रही थीं। साहित्य में कबीर को पूरे साहस के साथ सत्य बोलने वालों में अग्रणी माना जाता है। वे धर्म और राष्ट्रीयता, ऊंच-नीच, ऊंच-नीच, छुआछूत की परवाह किए बिना हर वर्ग के लिए चिंतित थे और जीवन भर उन्होंने सत्य, शांति और प्रेम की शिक्षा दी। हालाँकि उस युग के राजा-महाराजाओं ने उन्हें दबाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वे हमेशा साहसपूर्वक सही और सीधे रास्ते पर खड़े रहे और अंत तक सभी को मानवता की शिक्षा दी। अगर यह कहा जाए कि कबीर दास ने पूरी दुनिया को मानवता की शिक्षा दी तो यह गलत नहीं होगा। प्रसिद्ध पत्रकार कामरान जुबेरी ने भी अपनी राय व्यक्त की।

कार्यक्रम में डॉ.आसिफ अली, डॉ. शादाब अलीम, मुहम्मद शमशाद, नुज़हत अख्तर, लाइबा आदि छात्र-छात्राएं ऑनलाइन जुड़े हुए थे।

More To Explore

विषय एन सी सी दिवस पर पोस्टर बनाकर और रैली निकालकर किया जागरूक।

22 यू पी गर्ल्स वाहिनी की उप इकाई 3/22 1 प्लाटून गुरुनानक गर्ल्स इण्टर कॉलेज कंकरखेड़ा मेरठ के एन सी सी कैडेट्स ने एन सी सी दिवस के अवसर पर एक जागरूकता रैली निकाली। जिसका उद्देश्य लोगों में देश प्रेम की भावना का संचार करना था। रैली का शुभारंभ विद्यालय

Read More »

छेड़छाड़ के विरोध में ग्रामीणों ने किया एसएसपी का घेराव

सरधना थाना क्षेत्र के मेहरमती गणेशपुर गांव में कल लड़की से छेड़छाड़ का विरोध करने पर दो समुदाय के लोगों में झगड़ा हो गया था । जिसमें एक पक्ष जिसमें हिंदू पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हो गए। वही घटना की सूचना मिलने पर कई थानों की फोर्स मौके

Read More »

एसटीएफ की टीम को मिली बड़ी कामियाबी रंगदारी मांगने वाले को किया गिरफ्तार

मेरठ में एसटीएफ की टीम ने गंगा एक्सप्रेसवे के मिट्टी के ठेकेदार से एक लाख की रंगदारी मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। रंगदारी मांगने वाला आरोपी पहले भी जेल में सजा काट चुका है हर्ष ने बताया कि आरोपी अपने चाचा की हत्या के मामले में जेल

Read More »

स्टैम्प घोटाले में आरोपी विशाल वर्मा पर 25 हजार का इनाम घोषित

स्टांप घोटाले के आरोपी अधिवक्ता विशाल वर्मा पर पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है मेरठ एसएसपी डॉ0 विपिन ताडा ने अधिवक्ता विशाल वर्मा पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है। एसएसपी विपिन ताडा ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी क्राइम ओर सीओ क्राईम समेत तीन

Read More »

छेड़छाड़ के विरोध में दो पक्षो में जमकर मारपीट क्षेत्र में बवाल

मेरठ के थाना सरधना में युवती से छेड़छाड़ और अगवा करने को लेकर दो समुदायों के लोगो मे जमकर बवाल हुआ है। आरोप है कि एक पक्ष के लोग धारदार हथियार और तमंचे लेकर दूसरे पक्ष की युवती के घर में घुस गए। ओर दोनों पक्षों में फायरिंग और जमकर

Read More »

11 वर्षीय बेटे की हत्या का हुआ खुलासा,माँ के अवैध संबंधों का पता चल गया था बेटे को

मेरठ में मां की ममता को शर्मसार करने का नया मामला सामने आया है जहाँ मां ने अपने अवैध सम्बंधो को कायम रखने के लिये अपने ही 11 वर्षीय बेटे साहिल की हत्या कर दी। साहिल को अपनी माँ के अवैध सम्बन्धों का पता चल गया था। जिसके चलते महिला

Read More »

खेत मे काम करने गये किसान की चाकुओं से गोदकर हत्या,परिजनों ने किया हंगामा

मेरठ के एक गाँव मे किसान के खेत से नलकूप से स्टार्टर चोरी करने के विरोध करने पर खेत में छिपे बदमाशों ने किसान कविंद्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हत्या के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है

Read More »

सुभारती यूनिवर्सिटी में अब किसी भी तरह के कंपेटेटिव एग्जाम नही होंगे।

मेरठ के सुभारती यूनिवर्सिटी के लिए एक बुरी खबर है। सुभारती यूनिवर्सिटी में अब किसी भी तरह के कंपेटेटिव एग्जाम नही होंगे। पिछले दिनों हुए औधोगिक अनुसंधान परिषद राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा ( नेट की परीक्षा ) में नकल पकड़ी गई थी। यहाँ एसटीएफ लखनऊ की टीम ने सुभारती यूनिवर्सिटी में

Read More »

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे के काशी टोल प्लाजा पर बाउंसरों ने टोल कर्मचारियों के साथ कि मारपीट

मेरठ के दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे के काशी टोल प्लाजा पर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो तीन दिन पहले बाउंसर्स द्वारा मचाई गई गुंडई का वीडियो बताया जा रहा है। वीडियो में बाउंसर्स की गुंडागर्दी साफ तौर पर दिखाई दे रही है।

Read More »