केरल में RSS पर बैन की एक और शुरूआत हो गई है। Kerala के मन्दिरों में आरएसएस के शस्त्र प्रशिक्षण शिविर नही लगेगें।
TDB की देखरेख में दक्षिण भारत के लगभग 1200 मंदिर आते हैं, बोर्ड ने कहा है की मंदिर परिसर में पूजा और त्योहार के अलावा किसी अन्य आयोजन की अनुमति नहीं मिलेगी। ये आदेश मंदिरों में लगने वाली RSS की शाखा को ध्यान में रखकर दिया गया है। शाखाओं में दिए जाने वाले शस्त्र प्रशिक्षण पर पहले ही रोक लगाई जा चुकी है, अब शाखा लगाए जाने पर भी पाबंदी होगी।