आज खालसा हेल्प फाउंडेशन द्वारा कावड़ यात्रा 2023 नि शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । चिकित्सा शिविर का उद्धघाटन पी एस सी के निकट रुड़की रोड मेरठ में किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि गौरव चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष जी के पिता जी चौधरी महकार सिंह एवं विशिष्ठ अतिथि निशांत परुथी प्रदेश अध्यक्ष पंजाबी समाज महासमिति उत्तर प्रदेश व सपन सोढ़ी रहे । संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरप्रीत मान द्वारा सभी को जानकारी दी गई की शिव भक्तों के लिए नि शुल्क दवाईया वितरित का करेंगे एवं शिव भक्तों के लिए स्वास्थ्य वाहन सेवा भी दी जाएगी । ये वाहन एंबुलेंस का कार्य भी करेंगे । अगर कोई शिव भक्त को परेशानी होगी तो ये वाहन वहा पहुंचकर अपनी सेवा देंगे । इन वाहनों में दवाइया भी रखी जाएगी । जो आपातकालीन स्थिति में कावडियो को दी जाएगी । संस्था की ये गाडियां पूरे मेरठ शहर एवं जहां जहां से शिवभक्तों, कावड़ियो का रूट तय हुआ है वहा वहा संस्था के ये सब वाहन चलेंगे। चिकित्सा शिविर में संस्था के डॉक्टर जसमिंदर सिंह मान , सोमिल जैन , सैफ राजपूत , डॉक्टर गुंजन , डॉक्टर अवधेश शर्मा , डॉक्टर चंचल द्वारा शिवभक्तों को चेकअप करके शिबकभक्तो को निशुल्क दवाइया दी गई । इस अवसर पर संस्था के संरक्षक गुरमीत साहनी , राष्ट्रीय प्रभारी रिंकू कुमार , राष्ट्रीय सब- मीडिया प्रभारी तेजवीर सिंह , राष्ट्रीय महासचिव हरगोबिंद सिंह प्रदेश अध्यक्ष हरिंदरप्रीत सिंह , प्रदेश सचिव गुरदयाल सिंह , जिला सचिव रजत वालिया , सदस्य जसप्रीत सिंह , सदस्य रुपिन ठाकुर , सदस्य भूपेंद्रपाल सिंह , गोलू प्रधान , प्रभात पंडित , रविश सतवाई , बदल ठाकुर आदि लोग मोजूद रहे ।।
विश्व मधुमेह दिवस पर एसवीबीपी अस्पताल, मेरठ के जनरल ओपीडी और यूएचटीसी सूरजकुंड में विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
मेरठ, 14 नवंबर: मेरठ स्थित लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन ओपीडी रूम नंबर 2 में विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर एक विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन विभागाध्यक्ष, कम्युनिटी मेडिसिन, डॉ. सीमा जैन के मार्गदर्शन में और यूएचटीसी