मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र स्थित कस्बा खरखोदा में रविवार को दो पक्षों में खेत की एक गज जमीन को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर धारदार हथियारों से हमला बोलते हुए ताबड़तोड़ गोलियां चला गई। इस दौरान एक पक्ष के युवक को गोली लग गई और दूसरे पक्ष का युवक धारदार हथियार से घायल हो गया।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान आरोपी पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया। वहीं पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया। आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी।
रविवार को कस्बा खरखोदा का रहने वाला वैभव अपने खेत पर मेड़ लगा रहा था तभी कस्बे के ही रहने वाले अंकुश ने अपनी जमीन पर मेड़ लगाने का आरोप लगाते हुए वैभव का विरोध कर दिया। जिसको लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी। तभी दोनों ने मामले की जानकारी अपने परिवार वालों को दी। दोनों के परिवार वाले हाथों में धारदार हथियार और तमंचे लेकर खेत पर पहुंच गए।
इस दौरान दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष होने लगा और दोनों पक्षों में धारदार हथियारों के साथ ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगी। अंकुश पक्ष की ओर से चली गोली वैभव के कंधे में जा लगी। जबकि धारदार हथियारों के हमले में अंकुश भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पाकर पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया और पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। इस दौरान दोनों पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने वैभव और अंकुश को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और बाकी आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी। फरारआरोपियों के घर दबिश दी जा रही है।