मेरठ के थाना लोहियानगर क्षेत्र में कार सवार कुछ लोगो ने एक युवक का अपहरण करने का प्रयास किया। कार सवार कुछ लोग एक दुकान में खड़े युवक के पास पहुँचे ओर उसको जबरन कार में डाल कर अपहरण कर ले गये। अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आयी और चारो तरफ वायरलेस पर अपहरण की सूचना दी गई जिसके चलते कार सवार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और पीड़ित को उनके चंगुल से छुड़ा लिया।
लोहियानगर थाना क्षेत्र के जमना नगर तिरंगा गैस गोदाम के पास कार में कुछ लोग एक दुकान के पास पहुचे ओर दुकान पर खड़े अतिब पुत्र सरताज के साथ कार सवार युवकों ने अतिब से कुछ बात कही जिसका अदीब ने विरोध किया तो युवको ने अतिब के साथ जबर्दस्ती करनी शुरू कर दी। कार सवार युवकों ने अतिब को जबरन उठाकर कार में बैठा लिया और कार लेकर मौके से फरार हो गये। ये सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जैसे है अतिब के पिता सरताज ओर उसके परिवार को पता चला तो परिजनों ने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने करीब 100 सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। 3 घंटे के अदंर नरहेड़ा जाने वाले रास्ते में कार को रोकर 2 आरोपियों को पकड़ लिया गया । युवक को सही सलाहमत परिजनों को सौंप दिया।
अपहरण करने वाले पकड़े गए आरोपी मो. माज सिद्दीकी पुत्र अजीजुद्दीन जो लखीमपुर खीरी सदर का रहने वाला है। लेकिन, इन दिनों मेरठ गंगानगर में किराए पर कमरा लेकर रह रहा है। वहीं दूसरा आरोप नायाब पुत्र नइम है, जो अमरोहा गंगवार थाने का रहने वाला है। इन दिनों गंगानगर में रहता है।
दोनों आरोपी एक साथ किराए का कमरा लेकर रह रहे हैं। पुलिस ने उस बलेनो कार को भी बरामद किया है जिसमें युवक का अपहरण किया गया था। दो साथी मौके से फरार हो गए उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें लगी हैं। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपियों पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है।
वही इस मामले में एसएसपी मेरठ विपिन टाडा का कहना है कि कार सवार कुछ लोगो ने एक युवक को अपहरण का प्रयास करना चाहा था जिनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करा लिया गया। दोनो ही एक समुदाय के लोग है। जांच में सामने आया है कि इन दोनों पक्षों का आपसी विवाद चल रहा था। जिसके चलते युवक को गाड़ी में डाल कर ले जा रहे थे । पुलिस को मिली जानकारी पर कार सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है फर्रार आरोपी के लिये दबिश दी जा रही है। आरोपियों के पास से एक बलेनो कार बरामद की जा चुकी है। अदीब नाम के युवक को कुशलता पूर्वक बरामद कर उसके परिवार को सौप दिया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।