मेरठ के दिल्ली रोड स्थित काइट इंटरनेशनल स्कूल में आज पत्रकार वार्ता का आयोजन रखा गया। इस दौरान पत्रकार वार्ता में मनोज पाल सिंह ने बताया कि इस वर्ष का वार्षिक उत्सव बड़ा खास होने जा रहा है। इस वार्षिक उत्सव को उल्लास का नाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि हर साल स्कूल अपने छोटे बच्चो को ख़ुर्शी की मुस्कान देकर उनके चहरो को खिलखिलाते हुए देखना चाहते है। उन्होंने कहा कि में अपने स्कूल के छोटे बच्चों को अपने परिवार का हिस्सा मानता हूँ।
प्रधानाचार्य नीलू सिंह ओबराय ने कहा कि हम अपने स्कूल के बच्चो के साथ उनके गर्जन बन कर उनको संस्कार शिक्षा और सामाजिक कारीयो के बारे में बताते है यही नही हमारे स्कूल में बच्चो के अभिभावकों को भी इस बात को लेकर काफी अच्छा लगता है कि जहा उनका बच्चा पड़ने जा रहा है वो कुछ अच्छा सीखने जाता है।
काइट में जूनियर सनी देओल ने कहा कि ये पहली बार नही है जब किसी वार्षिक उत्सव के माध्यम से अभिभावकों को भी खास तौर पर स्कूल ने इनवाइट किया है।उन्होंने बताया कि काइट इंटरनेशनल स्कूल एक ऐसा स्कूल है जिसमें बच्चे बोहोत कुछ सीखना चाहते है और सिख रहे है।
स्कूल चेयरमैन मनोज पाल ने बताया कि इस बार वार्षिक उत्सव में हिंदुस्तान के लाफ्टर चेम्पियन सुनील पाल मुख्य कलाकार के रूप में आमंत्रित किया गया है जो बच्चो के लिये कुछ खास करने मेरठ आ रहे है। जिनको देख बच्चे और बेडो क चहरे पर मुस्कान आ जाती है। ऐसे कलाकार मेरठ में आने जा रहे है।