क्राइम
किठौर में लड़की रोते हुए कपड़े मांगती रही, 4 लड़के अश्लील वीडियो बनाते रहे

मेरठ। मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र में मणिपुर जैसी घटना को अंजाम दिया गया। जहां चार युवकों ने एक नाबालिग युवती का अपहरण किया। जंगल में ले जाकर उसे कोल्ड ड्रिक्स में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ दरिंदगी की गयी। इतना ही नहीं चोरो युवक उसकी अश्लील वीडिया बनाते रहे। युवती अपने कपडे मांगती रही। बाद में उसे ब्लैक मेल करने लगे। अब उसका वीडिया वायरल कर दिया। जब वीडियो परिजनों तक पहुंचा तो मां ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
तहरीर में मां ने बताया, शाकिर ने मेरी बेटी को शादी का झांसा दिया। इसके बाद उसके साथ लगभग 2 साल तक रेप करता रहा। बेटी को ब्लैकमेल करने के लिए शाकिर ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मेरी बेटी का वीडियो बनाया। इसके बाद शाकिर ने लगातार बेटी को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।3 महीने पहले शाकिर ने धोखे से बेटी को मिलने के लिए बुलाया। ये लोग बेटी को जंगल लेकर गए। वहां शाकिर ने बेटी को कोल्डड्रिंक में नशे का कुछ मिलाया और जबरन पिला दिया। उन लोगों ने बेटी को वीडियो वायरल करने की धमकी दी।इस दौरान वहां पर शाकिर, आलम और पप्पू के अलावा 3 से 4 अन्य लोग भी पहुंच गए। इन लोगों ने जबरदस्ती मेरी बेटी का कपड़ा उतार दिया। उसका वीडियो बनाया और उसके साथ मारपीट की। इसके बाद शाकिर वहां से भाग गया।
घटना के करीब 3 महीने के बाद शाकिर ने ये वीडियो वायरल कर दिया। इस बीच, ये वीडियो मेरे बेटे तक पहुंचा। बेटे ने जब बहन से इस वीडियो के बारे में पूछा तो बेटी ने हमें पूरी सच्चाई बताई। जब हम लोगों ने इस बारे में शाकिर से बात की तो उसने मुझे और मेरे पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
इस बारे में एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह ने बताया कि एक महिला ने थाने में तहरीर दी कि शादी का झांसा देकर उसकी बेटी का एक युवक 2 साल तक यौन शोषण करता रहा। बाद में उस युवक के दोस्तों ने मिलकर उस युवती के साथ अभद्रता कर वीडियो बनाया। इसके बाद हमने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। 164 के बयान भी दर्ज किए गए हैं। अन्य की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
इन धाराओं में हुआ मुकदमा दर्ज
मां की शिकायत के बाद पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की है। साथ ही उन पर आईपीसी की धारा 147, 328, 323, 354 (ख), 506 और 376 (3) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
क्राइम
बड़ा भाई ही निकाला छोटे भाई का कातिल पुलिस ने कहा सच छुपा रहा परिवार

मेरठ। थाना ब्रह्मपुरी के बिजली बंबा बाईपास स्थित सुपरटेक ग्रीन विलेज सोसाइटी में युवक की हुई संदिग्ध मौत से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है। युवक की हत्या उसी के बडे भाई ने प्रॉपर्टी को लेकर की थी। पुलिस द्वारा आरोपी के पकडे जाने के बाद पूछताछ में यह खुलासा हुआ है। पुलिस आरोपी के कब्जे से हत्या प्रयुप्त तंमचे को बरामद कर लिया है। पुलिस उसे जेल भेजने की तैयारी में जुट गयी है।
बिजली बंबा बाईपास पर मौजूद सुपरटेक ग्रीन विलेज में ट्रांसपोर्टर कारोबारी विक्की 26 वर्ष का संदिग्ध परिस्थितियों में घर में मोजूद बेड पर शव मिला था। घटना की जानकारी मिलने पर अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए थे। और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर घटना से नमूने लिए थे। पुलिस ने मृतक विक्की के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मृतक के बड़े भाई रिंकू से पूछताछ की तो बार-बार बयान बदलने के कारण पुलिस को बड़े भाई रिंकू पर शक हुआ पुलिस ने रिंकू से सकती दिखाई तो बड़ा भाई रिंकू टूट गया और उसने छोटे भाई विक्की की हत्या करना कबूल कर लिया।
पुलिस पूछताछ में कलयुगी बड़े भाई रिंकू ने बताया कि विक्की और पिता सुनील शर्मा में रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था इसी के चलते कुछ दिन पूर्व पिता पुत्र में मारपीट भी हो चुकी थी।पुलिस के अनुसार कुछ जमीनी विवाद के चलते भी बड़े भाई रिंकू ने छोटे भाई की तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी।
चार गोली मारकर की थी हत्या
पुलिस पूछताछ में आरोपी रिंकू ने बताया कि उसके छोटे भाई विक्की ने उसके पिता के साथ मारपीट की थी इसी के चलते उसके अंदर घुसा था और वह कहीं से तमंचा खरीद कर लाया और चार गोली मारकर उसकी हत्या कर दी बाद में खुद ही मौके पर पहुंचकर पिता को मौत की जानकारी दी।
हत्या के खुलासे के लिए तीन टीमों का किया था गठन
एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया की हत्या के खुलासे के लिए तीन टीम का गठन किया गया था सर्विलांस भी हत्या के खुलासे में लगी हुई थी। लेकिन तीनों टीम का शक परिवार के लोगों पर ही पहुंच रहा था इसी के चलते रिंकू को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने हत्या का खुलासा कर दिया और हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया गया है।पुलिस पूछताछ में आरोपी बड़े भाई रिंकू ने बताया की उसका छोटा भाई विक्की उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ करता था। इसी लिए उसको मौत दी है।
आरोपी ने बताया कि विक्की को चार गोली मारी थी दो सिर में और दो पेट में पुलिस ने आरोपी भाई से तमंचा भी बरामद कर लिया है।
क्राइम
सलमान गैंग के बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल

मेरठ । सोमवार देर रात करीब 2:00 बजे मुखबिर मुखबिर की सूचना पर सलमान गैंग के बदमाश को पकड़ने पहुंची लिसाड़ी गेट पुलिस पर सलमान गैंग के दो बदमाशों ने गोलियां चला दी। इस दौरान पुलिस ने जवाबी गोलाबारी की तो एक बदमाश पर में गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया और फरार बदमाश की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी।
बीती रात को पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ऊंचा सद्दीक नगर का रहने वाला सलमान गैंग का बदमाश शावेज पुत्र दिलशाद अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल से लोहियानगर थाना क्षेत्र के गांव बजोट होता हुआ हापुड जाएगा मुखबिर द्वारा सूचना मिलने के बाद इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह मैं तुरंत एक टीम का गठन किया और टीम को लेकर मुखबिर द्वारा बताए पते पर पहुंच गए। इसी दौरान पुलिस को बजोट रोड पर रात में दो युवक बाइक पर जाते मिले पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर गोलियां चला दी। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी बदमाश ने अपना नाम शावेज़ बताया, वही बदमाश ने बताया कि वह सलमान गैंग के लिए काम करता है।
पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया वहीं इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट ने बताया कि आरोपी बदमाश ने डेरी संचालक से रंगदारी मांगी थी रंगदारी के मामले में बदमाश फरार चल रहा था पुलिस को उसकी तलाश थी सोमवार रात्रि बदमाश से मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर उसका साथी फरार हो गया है जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
क्राइम
चोरों ने घर में अकेली महिला को नशीला पदार्थ सुंघाकर नगदी सहित लाखों की ज्वैलरी चोरी

मेरठ। थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र स्थित खुशहाल कालोनी में सोमवार रात करीब 11:00 बजे घर में अकेली महिला को अज्ञात चोरों ने नशीला पदार्थ सुघाकर लाखों की नगदी सहित सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। देर रात परिवार के लोग घर पहुंचे और पीड़ित महिला से मामले की जानकारी करने के बाद घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना के बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे कंगाल ने शुरू कर दिए।
खुशहाल कालोनी निवासी कल्लू पुत्र शफीक ने बताया कि सोमवार को वह परिवार के साथ रिश्तेदारी में चला गया था। घर पर कल्लू के बेटे की पत्नी इमराना अकेली थी। कल्लू का आरोप है कि जब परिवार के लोग घर पर पहुंचे तो इमराना बेहोश पड़ी हुई थी। और घर में मौजूद सैफ के ताले टूटे हुए थे वही सामान इधर-उधर पड़ा था। जिसके बाद परिवार के लोगों ने निकट ही मौजूद एक डॉक्टर को घर पर बुलाया। डॉक्टर द्वारा दवाई देने के कुछ समय बाद इमराना होश में आ गई और उसने घटना की जानकारी अपने परिवार वालों को दी। घटना के बारे में जानकारी मिलने पर पीड़ित परिवार वालों में हड़कंप मच गया। और पीड़ित परिवार के लोगों ने घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस ने घटना के बारे में इमराना से जानकारी ली तो पीड़ित इमराना ने पुलिसकर्मियों को बताया कि दो अज्ञात लोग उसे घर में अकेली पाकर घर में घुस गए थे। और उसे नशीला पदार्थ सुधाकर घर में मौजूद नगदी सहित सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए हैं। जिसके बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए और मामले की जांच में जुट गई।
-
मेरठ4 months ago
रिश्वत लेते हुए धरा गया निगम का कर्मचारी
-
मेरठ3 months ago
Meerut:- मेजर जनरल विक्रम कुमार, अतिरिक्त महानिदेशक, एन0सी0सी0, निदेशालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ ने किया कैम्प का निरीक्षण ।
-
गाज़ियाबाद3 months ago
डेटिंग अप्प के जरिये लोगो को बुलाया जाता था उसके बाद अश्लील वीडियो बना कर लोगो को करते थे ब्लैकमेल
-
मेरठ2 months ago
मिहिर भोज यात्रा प्रकरण भाजपाइयों को बचा रही पुलिस- सांसद मलूक नागर
-
खास रिपोर्ट2 months ago
रैपिडएक्स का पिलर गिरने से तीन कर्मचारी घायल
-
मनोरंजन9 months ago
अभिनेत्री अर्चना गौतम के पिता गौतमबुद्ध ने अपनी बेटी की सुरक्षा की मांग
-
स्वास्थ्य2 months ago
जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान आज से
-
मेरठ3 months ago
25 साल पहले माता-पिता ने किया था बेटे का अंतिम संस्कार,वो मेरठ जेल में मिला जिंदा