मवाना के किठौर थाना क्षेत्र के तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। जिसमे एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक मामूली रूप से घायल हो गया है। हादसे की सूचना पर पहुची थाना पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के गाँव शरीफपुर निवासी सतेंद्र पुत्र रामकरण अपने पिता के साथ वेगेनार कार में सवार होकर अपने भतीजे अंकित पुत्र अमरसिंह की शादी में थाना परीक्षितगढ़ के गाँव दुर्वेशपुर जा रहे थे। किठौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शाहजहांपुर डीवाई नगर पटरी पर तेज रफ्तार में वेगेनार कार पेड़ से टकरा गई। जिसमे सतेंद्र गम्भीर रूप से घायल हो गया। उधर पिता रामकरण की हल्की चोट आई है।
वही पुलिस को राहगीरों ने फोन पर पुलिस को सूचना दी सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने सतेंद्र को घायल अवस्था मे पास के हॉस्पिटल लेकर पहुचे जहा डॉक्टरो ने सतेंद्र को म्रत घोषित कर दिया जिसके बाद पुलिस ने सतेंद्र के पोस्टमार्टम की उसके पिता को कहा तो पिता ने सतेंद्र के पोस्टमार्टम के लिये मना कर दिया। पुलिस के काफी समझाने के बाद पिता ने पोस्टमार्टम करवाने की हामी भरी जिसके बाद पुलिस ने सतेंद्र को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
थाना प्रभारी सुभाष सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है आसपास के लोगो से पूछताछ में पता चला है कि तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई थी जिसके चलते चालक सतेंद्र की मौत हुई है। शव के पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को दे दिया जायेगा।