मेरठ में जिला कांग्रेस कमेटी और महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा बुढ़ाना गेट कांग्रेस कार्यालय पर अगस्त क्रांति दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कांग्रेस अवनीश काजला ने की और संचालन महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी ने किया सभी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने अपने अपने विचार रखे गोष्ठी के बाद मे स्वतंत्रता सेनानी परिवार के सदस्यों को जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया ।
जिला अध्यक्ष अवनीश काजला ने कहा कि यह दिन भारतीय स्वाधीनता संग्राम के लिए अधिक महत्वपूर्ण है 1942 में गांधी जी ने ‘अंग्रेजो भारत छोड़ो’ का नारा दिया और भारतीय जनता से ‘करो या मरो’ का आव्हान किया जो हमारी आजादी के लिए मिल का पत्थर साबित हुआ। इसकी शुरुआत 9 अगस्त 1942 से हुई थी 9 अगस्त देश की जनता की उस इच्छा की अभिव्यक्ति थी जिसमें उसने यह ठान लिया था कि हमें आजादी चाहिए और हम आजादी लेकर रहेंगे ऐसे में ये पर्व हम सभी भारतवासियों के लिए गौरवपूर्ण दिन है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से हनीफ मेट्रो बाबू चमन लाल मोनिंदर सूद वाल्मीकि चौधरी रवि कुमार दीपक शर्मा संजय वर्मा अल्तमस त्यागी केडी शर्मा विनोद सोनकर तेजपाल डाबका राजेंद्र प्रसाद हूण महेंद्र शर्मा हरिश त्यागी नईंम राणा महेंद्र गुर्जर सुमित विकल मेहरुद्दीन चौधरी कल्लू मलिक नसीम राजपूत फुरकान इकरामुद्दीन पार्षद अंसारी इरशाद अंसारी अंसार अहमद खुशपाल यादव नरेश नेगी सरफराज अंसारी सुनीता मंडल इसरत आस मोहम्मद फरहान चौधरी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।