क्रांतिनायक धनसिंह कोतवाल की संघर्ष गाथा को नमन करके उनके गांव पांचली खुर्द से प्रारंभ की कलश यात्रा – अश्वनी त्यागी

क्रांतिनायक धनसिंह कोतवाल की संघर्ष गाथा को नमन करके उनके गांव पांचली खुर्द से प्रारंभ की कलश यात्रा – अश्वनी त्यागी

Share This Post

मेरठ में अमर शहीद क्रांतिकारी धनसिंह कोतवाल के बलिदान दिवस के अवसर पर आर0एस0एस0 की ओर से क्रांतिनायक धनसिंह कोतवाल के गांव पांचली खुर्द मेरठ से क्रांति तीर्थ अमृत महोत्सव आयोजन समिति के प्रदेशव्यापी आयोजनों का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर समिति के मेरठ प्रांतीय प्रभारी के रूप में उपस्थित हुए अश्वनी त्यागी ने अपने संबोधन में कहा कि क्रांतिकारियों के बलिदानी इतिहास को जानबूझकर इतिहास से विलुप्त किया गया। जिन बलिदानी क्रांतिकारियों को इतिहास से निकाल दिया गया है उन्हें उचित स्थान देने हेतु अनेक प्रकार के कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए यह समिति आज यहां से एक महत्वपूर्ण अभियान की शुरुआत कर रही है।

श्री त्यागी ने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत प्रत्येक जिले के क्रांतिकारियों के गांव की मिट्टी लेकर उसे 15 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को दिया जाएगा । उस मिट्टी को फिर पूरे प्रदेश में उन उन स्थानों पर दे दिया जाएगा जहां जहां से उन्हें एकत्र किया गया था। दी गई मिट्टी के ऊपर एक बरगद का पौधा लगाया जाएगा और उस गांव को क्रांति तीर्थ के रूप में स्थापित किया जाएगा। इससे क्रांतिकारियों को तो सम्मान मिलेगा ही साथ ही क्रांति तीर्थ के रूप में स्थापित हुए गांवों को भी सम्मान प्राप्त होगा।

कार्यक्रम के सह संयोजक तथा क्रांतिनायक धन सिंह कोतवाल के वंशज तस्वीर सिंह चपराना में अपने उद्बोधन में कहा कि अपने उद्बोधन में बुजुर्गों से सुनी हुई बातों को बताया कि किस प्रकार अंग्रेजों से लड़ने के कारण बाद में भी बहुत दिनों तक पांचली खुर्द गांव को बागी गांव का रूप में देखा जाता रहा। यहां के व्यक्तियों को जमीदार उचित सम्मान नहीं देते थे । बागी कहकर बुलाते थे, उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं गांव के जोहड़ को नमन करता हूं, इस जोहड ने अंग्रेजों को रास्ता नहीं दिया था, उस समय जोहड़ पर पुल नहीं बना था।बारिश के कारण जोहड़ पूरा भरा हुआ था। जिसमें अंग्रेजों को तोपों को निकालना कठिन था। इस कारण दूसरे रास्ते से अंग्रेज आए थे। जिन्होंने पांचली खुर्द पर तोपों से आक्रमण किया जिसमें 400 से ज्यादा लोग मारे गए थे।

इस अवसर पर विशिष्ट वक्ता के रूप में उपस्थित हुए प्रसिद्ध इतिहासकार और भारत को समझो अभियान समिति के राष्ट्रीय प्रणेता डॉ राकेश कुमार आर्य ने कहा कि धन सिंह कोतवाल एक इतिहास का नाम है।


आज क्रांति तीर्थ अमृत महोत्सव आयोजन समिति मेरठ प्रांत द्वारा आयोजित कार्यक्रम का प्रबंधन क्रांतिनायक धनसिंह कोतवाल के सभी परिवारीजन जैसे- जयकरण सिंह, वीर महेंद्र सिंह, अजीत सिंह, हंसराज सिंह, सोनपाल सिंह, ओमवीर सिंह, अनिल कुमार, सोहन वीर सिंह, रमेश कुमार, शिव कुमार, सुखपाल सिंह, रोहताश कुमार,आदि ने बड़े उत्साह के साथ किया।

इस अवसर पर नरेश गुर्जर, सुप्रसिद्ध विद्वान प्रोफेसर देवेश शर्मा, आर एस एस के बड़े कार्यकर्ता नवीन चंद्र गुप्ता, विजय सिंह गुर्जर, जितेंद्र सिंह, कुमारपाल शास्त्री, पूर्व कमांडिंग अफसर बालेसिंह, कार्यक्रम आयोजन समिति के संरक्षक बृज भूषण गर्ग, कैप्टन सुभाष चंद्र आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।

कार्यक्रम का सफल संचालन सह संयोजक प्रोफेसर नवीन चंद्र गुप्ता एवं 1857 के क्रांतिनायक धनसिंह कोतवाल शोध संस्थान के चेयरमैन तस्वीर सिंह चपराना द्वारा किया गया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में मातृशक्ति और युवा शक्ति ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में कुल 517 व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया तथा मेरठ विभाग के संयोजक वरुण अग्रवाल, इंजीनियर सुरेंद्र वर्मा, कैप्टन सुभाष चंद्र, विजय सिंह रिश्तल, कैप्टन सुभाष चंद्र नागर, इंद्रपाल पावरटी, सुनील महलकी, जयराज सिंह, मनोज धामा, प्रधानाचार्य संजीव नागर, प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह, योगेंद्र कुमार, आदि कार्यक्रम उपस्थित रहे

Leave a Reply

More To Explore

अवैध हथियारों का बड़ा सौदागर अनिल बंजी एसटीएफ को चखमा देकर कश्मीर भागा

मेरठ में अवैध हथियारों का सौदागर अनिल बंजी एसटीएफ को चखमा देकर कश्मीर भाग गया है । इससे पहले गैंगस्टर धर्मेंद्र किरठल से दुश्मनी के चलते संजीव जीवा से अनिल बंजी ने हाथ मिला लिया था और कश्मीर जा कर रहने लगा था। वही अब मेरठ एसटीएफ की टीम अनिल

Read More »

किठौर में बस ने तेज रफ्तार के चलते कार में मारी टक्कर,कार चालक की हुई मौत

मेरठ में बुधवार को एक रोडवेज ने तेज़ रफ़्तार के चक्कर मे आकर एक कार में टक्कर मार दी। बस की टक्कर लगने पर कार सवार चालक की मौके पर मौत हो गई। वही बस चालक ओर कंडेकर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर पर मौके पर

Read More »

शादी समारोह में गुड़चडी के दौरान हथियारों का प्रदर्शन एसपी सिटी कार्यालय के बाहर लहराये बरातियों ने तमंचे

मेरठ में एक शादी समारोह में गुड़चडी के दौरान एक युवक का डीजे पर गाना बजाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया बरातियों में आपस मे खूब जमकर मारपीट हुई। वही डीजे में गाने पर डांस के दौरान एक युवक ने एसपी सिटी कार्यालय के बाहर तमंचा निकाल कर लहराया

Read More »

दतावली में सरसो के खेत मे युवक की हत्या कर फेंका दोपहर बाद हुई शव की पहचान परिजनों में मचा कोहराम

मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव दतावली में आज सुबह एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई । युवक की हत्या कर उसके शव को खेत मे फेक दिया गया है। हत्या की सूचना पर सीओ सदर देहात सहित कई थानो की पुलिस मौके पर पहुंची। युवक के शव

Read More »

मेरठ पहुचे इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी

मेरठ के थापरनगर के यूएसए बेस की एक सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कंपनी के एमडी की भतीजी के संगीत समारोह में मंगलवार की रात लोकप्रिय पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ कार्यक्रम में पहुंचे। बता दे कि धोनी इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर है और उनकी पत्नी

Read More »

यूनिवर्सिटी में चंदा मांग रहे कश्मीरी युवको को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की

मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में आज दो कश्मीरी स्टुडेंटो को उस वक्त पकड़ लिया गया जब ये दोनों छात्र यूनिवर्सिटी के अंदर चंदा मांग रहे है। इसी दौरान कुछ अन्य छात्रो को इन दोनों छात्रो पर शक हुआ और दोनो को यूनिवर्सिटी प्रशासन के हवाले कर दिया। छात्रो

Read More »

टीबी से मुक्ति पाने में मीडिया की अहम भूमिका -डा गुशलन राय

जनसहभागिता से टीबी मुक्त होगा देश :- डॉ0 गुलशन राय मेरठ। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद मेरठ में डॉ. गुलशन राय, जिला क्षय रोग अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में जिला क्षय रोग केन्द्र पर जन सहभागिता बढ़ाने हेतु मीडिया सेशन का आयोजन किया गया। जिसमें जिला क्षय रोग

Read More »

विषय एन सी सी दिवस पर पोस्टर बनाकर और रैली निकालकर किया जागरूक।

22 यू पी गर्ल्स वाहिनी की उप इकाई 3/22 1 प्लाटून गुरुनानक गर्ल्स इण्टर कॉलेज कंकरखेड़ा मेरठ के एन सी सी कैडेट्स ने एन सी सी दिवस के अवसर पर एक जागरूकता रैली निकाली। जिसका उद्देश्य लोगों में देश प्रेम की भावना का संचार करना था। रैली का शुभारंभ विद्यालय

Read More »

छेड़छाड़ के विरोध में ग्रामीणों ने किया एसएसपी का घेराव

सरधना थाना क्षेत्र के मेहरमती गणेशपुर गांव में कल लड़की से छेड़छाड़ का विरोध करने पर दो समुदाय के लोगों में झगड़ा हो गया था । जिसमें एक पक्ष जिसमें हिंदू पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हो गए। वही घटना की सूचना मिलने पर कई थानों की फोर्स मौके

Read More »