मेरठ के कृष्णालोक कॉलोनी मवाना रोड मेरठ में भारतीय योग संस्थान के तत्वाधान में चल रहे तीन दिवसीय निशुल्क योग शिविर के तीसरे दिन रविवार को खराब मौसम होने के बावजूद अनेकों साधकों ने योगाभ्यास किया केंद्र प्रमुख धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शिविर का प्रारंभ श्रीमती सपना त्यागी व उनकी टीम की मां सरस्वती वंदना के साथ हुआ क्षेत्रीय प्रधान महेश कुमार अग्रवाल ने साधकों की बीमारियों को योग द्वारा किस प्रकार ठीक किया जाए विषय पर बताया । केंद्र प्रमुख धर्मेंद्र कुमार तथा कंकरखेड़ा क्षेत्र से आई केंद्र प्रमुख श्रीमती संजुला राघव ने विभिन्न प्रकार के के योगासन कराए।
जिला प्रधान सुनील राघव ने साधकों को मानसिक लाभ हेतु योग निद्रा करवाई
महिला शिक्षिका श्रीमती सपना त्यागी तथा जिला संगठन मंत्री मनोज कुमार वर्मा ने साधकों को प्राणायाम करवाएं। मीडिया प्रभारी श्री जसपाल सिंह जांगिड़ ने घर-घर योग सिखाएंगे नामक भजन सुना कर साधकों में जोश भर दिया। शिविर के अंतिम दिन केंद्र संरक्षक महेंद्र कुमार त्यागी ने प्रसाद वितरण किया । केंद्र प्रमुख श्री धर्मेंद्र कुमार ने शिविर में सहयोग करने वाले अधिकारियों तथा साधक साधिकाओं का हृदय से धन्यवाद अदा किया। श्री धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि आगे भी कृष्णा लोक कॉलोनी मवाना रोड मेरठ के टंकी वाले पार्क में नियमित कक्षाएं प्रातः 5:00 बजे से 6:00 बजे तक निशुल्क जारी रहेगी। श्री उमेश कुमार श्री नरेंद्र पुंडीर श्री मनोज पाठक श्रीमती राज पुंडीर श्रीमती अलका कौशिक श्री डी एन गुप्ता श्री नवीन कौशिक श्री प्रवीण मान श्रीमती मधु श्री निशांत कुमार आदि का विशेष योगदान रहा।
11 वर्षीय बेटे की हत्या का हुआ खुलासा,माँ के अवैध संबंधों का पता चल गया था बेटे को
मेरठ में मां की ममता को शर्मसार करने का नया मामला सामने आया है जहाँ मां ने अपने अवैध सम्बंधो को कायम रखने के लिये अपने ही 11 वर्षीय बेटे साहिल की हत्या कर दी। साहिल को अपनी माँ के अवैध सम्बन्धों का पता चल गया था। जिसके चलते महिला