दिल्ली में सांसों पर संकट: आनंद विहार का AQI 762, कई इलाकों में हालात गंभीर; जहरीली हवा में सांस ले रहे दिल्लीवासी

दिल्ली में सांसों पर संकट: आनंद विहार का AQI 762, कई इलाकों में हालात गंभीर; जहरीली हवा में सांस ले रहे दिल्लीवासी

Share This Post

दिल्ली की हवा में जहर घुला हुआ है। लगातार आठवें दिन भी राजधानी की वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई। आनंद विहार का एक्यूआई 762 दर्ज किया गया जो खतरनाक स्तर का है। वाहनों से होने वाले प्रदूषण और पराली जलाने से दिल्ली की हवा जहरीली हो रही है। अगले छह दिनों तक वायु गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद नहीं है।
आंशिक गिरावट के बावजूद बुधवार को लगातार आठवें दिन दिल्ली की वायु गुणवत्ता (Air Quality) ”बहुत खराब” श्रेणी में दर्ज गई। दीवाली से एक दिन पहले 30 अक्टूबर से ही एक्यूआई 300 से ऊपर बना हुआ है। पांच इलाकों का एक्यूआई ”गंभीर” श्रेणी में दर्ज हुआ।

एनसीआर के शहरों में भी स्थिति अधिक बेहतर नहीं है। वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान प्रणाली के अनुसार अगले छह दिन तक कमोबेश ऐसी ही वायु गुणवत्ता बनी रह सकती है। आनंद विहार की भी हवा बहुत जहरीली है, जिसका एक्यूआई बुधवार रात को 9 बजे 762 दर्ज किया गया, जो खतरनाक स्तर का है।


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी, CPCB) द्वारा जारी एयर क्वालिटी (AQI) बुलेटिन के अनुसार बुधवार को राजधानी का औसत एक्यूआई 352 रहा। एक दिन पहले मंगलवार को यह 373, सोमवार को 381 और रविवार को 382 था। कुछ कुछ अंकों की गिरावट के बावजूद समग्र रूप से वायु गुणवत्ता की ”बहुत खराब” श्रेणी ही बरकरार है.
बुधवार को भी दिल्ली में प्रमुख प्रदूषक पीएम 2.5 और पीएम 10 थे। डिसिजन सपोर्ट सिस्टम, आईआईटीएम पुणे के अनुसार बुधवार को दिल्ली के प्रदूषण में वाहनों के उत्सर्जन का सबसे बड़ा योगदान था, जो लगभग 13 प्रतिशत था। यह अनुमान लगाया गया है कि अगले दो दिनों में भी दिल्ली के प्रदूषण में वाहनों का उत्सर्जन सर्वप्रमुख रहेगा। प्रदूषण में इसकी अनुमानित हिस्सेदारी लगभग 10 से 15 प्रतिशत होगी।

परिवहन के अलावा दिल्ली के प्रदूषण में अन्य योगदान पराली का धुआं भी शामिल है। आंकड़ों से पता चलता है कि मंगलवार को दिल्ली के प्रदूषण में पराली के धुएं की हिस्सेदारी 20 प्रतिशत से अधिक रही। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को स्माग की परत भी देखने को मिली।

बुधवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता देश में तीसरी सबसे खराब स्थिति में रही। सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, पूरे भारत में, राजस्थान के हनुमानगढ़ में सबसे खराब वायु गुणवत्ता 396 दर्ज की गई। इसके बाद राजस्थान में ही श्री गंगानगर में 369 दर्ज की गई।

Leave a Reply

More To Explore

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जिला प्रशासन के पर्यवेक्षण में विरासत रिसोर्ट में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन कर 55 हिन्दू एवं 34 मुस्लिम कुल 89 जोड़ों को किया गया लाभान्वित

मेरठ 12.11.2024 उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जिला प्रशासन मेरठ के पर्यवेक्षण में आज विरासत रिसोर्ट, हसनपुर कद्दीम, गढ़ रोड मेरठ में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन कर 55 हिन्दू एवं 34 मुस्लिम कुल 89 जोड़ों को लाभान्वित किया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मा0 विधायक

Read More »

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

मेरठ 12.11.2024 आज विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में स्वास्थ्य कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि धीमी प्रगति वाली योजनाओ में लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत प्रगति लाना सुनिश्चित किया जाये।

Read More »

तेज़ रफ्तार डंफर ने 10वीं के 16 वर्षीय छात्र को कुचला,छात्र की मौत,परिवार में मचा कोहराम

मेरठ के रिठानी में दिल्ली रोड पर डंपर ने बाइक सवार दो छात्रों को टक्कर मार दी। 10वीं कक्षा में पढ़ने वाला यश (16) सड़क पर गिर गया। पीछे से आए टेंपो ने उसे कुचल दिया। यश की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। चचेरा भाई घायल हो

Read More »

ई रिक्शा सवार महिला के पर्स से उड़ाये रुपये,महिलाओं की बनाया जा रहा निशाना,जूनियर गैंग हुआ सक्रिय

मेरठ में ई-रिक्शा में सवार महिलाओं ने एडवोकेट की पत्नी का पर्स चोरी कर लिया। पर्स में 13500 रुपए रखे थे। एडवोकेट का कहना है कि महिलाओं का गैंग ई-रिक्शा में घूमता है और महिलाओं को शिकार बनाता है। सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी का कहना है कि सीसीटीवी चेक

Read More »

एसएसपी मेरठ विपिन टाडा ने कहा पीड़ित परिवार का हर सम्भव सहयोग किया जायेगा

मेरठ के रहने वाले छात्र प्रियांशु जैन की अहमदाबाद में नृसंश हत्या कर दी गई। अहमदाबाद में रोड रेज की घटना के दौरान प्रियांशु की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद अब प्रियांशु जैन मेरठ पहुंचे। परिजनों ने नम आंखों के साथ प्रियांशु जैन का अंतिम संस्कार

Read More »

सी ए टी सी- 268 में ड्रिल नर्सरी के माध्यम से कैडेटस् ने सीखा सैल्यूट करने का तरीका।

70 उत्तर प्रदेश वाहिनी एन सी सी मेरठ द्वारा आयोजित दस दिवसीय एन सी सी प्रशिक्षण शिविर के सातवें दिन एन सी सी कैडेटस् को पी टी एवं योगा का अभ्यास कराया गया। कैम्प में अतिथि प्रवक्ता के रूप में अनिरूद्व आई क्लीनिक पल्लवपुरम् मेरठ से पधारे नेत्र रोग विशेषज्ञ

Read More »

वैंकटेश्वरा संस्थान की ओर से एतिहासिक गंगा मेले में “स्वच्छ भारत – स्वस्थ भारत – पालीथीन मुक्त भारत” अभियान के तहत “सघन स्वच्छता अभियान

मेरठ।आज श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय / संस्थान द्वारा एतिहासिक गंगा मेले में “क्लीन इंडिया- ग्रीन इंडिया” अभियान के तहत “सघन स्वच्छता अभियान” चलाया गया, जिसमे संस्थान प्रबंधन स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने दा आर्यन स्कूल के साथ मिलकर मुख्य गंगा घाट की सफाई करते हुए लोगो को “पालीथीन मुक्त भारत” का संदेश

Read More »

हाथ मे तलवार लेकर लोगो को धमकाते सोशल मीडिया पर युवक की वीडियो वायरल

मेरठ में सड़क पर तलवार लेकर धमकाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।पारिवारिक विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गए। जिसमें से एक शख्स तलवार लेकर सड़क पर उतर आया। और दूसरे पक्ष के आरोपियों को धमकता हुआ नजर आया। इस पूरी घटना का वीडियो लोगों

Read More »

अंतराष्ट्रीय ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों का पर्दाफाश, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मेरठ पुलिस ने अंतराष्ट्रीय ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने ठगी करने वाले गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों अन्ना रेड्डी गेमिंग एप के जरिये लोगो को पैसे डबल करने का लालच देकर ठगी करते थे। इन तीनो आरोपियों के पास

Read More »