Connect with us
https://qnewsindia.com/wp-content/uploads/2023/07/en.png.webp

शिक्षा

लीड सुपर 100 के विद्यार्थी 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक पाने में सीबीएसई के औसत से 10 गुना बेहतर रहे

Avatar photo

Published

on

Spread the love

लीड सुपर 100 के विद्यार्थी 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक पाने में सीबीएसई के औसत से 10 गुना बेहतर रहे।

मुजफ्फरनगर :  स्कूल एडटेक कंपनी लीड के दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के 2023 बैच ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में शैक्षणिक उत्कृष्टता के उच्चतम स्तर अर्जित किये हैं और अपने स्कूलों के लिये नये रिकॉर्ड्स बनाये है भारत के छोटे कस्बों के मेधावी विद्यार्थियों के लिये विशेष रूप से तैयार किये गये कोचिंग एण्ड मेंटिरिंग प्रोग्राम लीड सुपर 100 के 20 प्रतिशत से ज्या्दा विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक पाए जबकि सीबीएसई स्कूलों में ऐसे विद्यार्थियों की संख्या केवल 2 प्रतिशत रही लीड पार्टनर स्कूलों के सबसे ज्यादा अंक वाले विद्यार्थियों में शामिल हैं खतौली उत्तरप्रदेश की गोल्डनहार्ट एकेडमी के शशांक सोम जिन्होंने 95 प्रतिशत अंक अर्जित किये इसी तरह कियोनझार, ओडिशा के श्री गुरुकुल इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ रहीं बिद्या प्रियदर्शिनी सांति ने 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये कटफल महाराष्ट्र  के जैनाबिया इंग्लिश स्कूल में पढ़ रहीं संस्कृति युवराज शिंदे का स्कोर 98.6प्रतिशत रहा इसके अलावा महाराष्ट्र के अक्कलकोट और करमला में लीड स्कूाल के निजागुन मल्लिकार्जुन गब्बाड और स्पर्श मुकेश गरिया ने 96.4प्रतिशत अंक प्राप्त किये।

लीड के सह संस्थापक एवं सीईओ सुमीत मेहता ने कहा लीड सीबीएसई कक्षा 10 के विद्यार्थियों के 2023 ग्रेजुएटिंग समूह को मेरी हार्दिक बधाइयाँ इन विद्यार्थियों की लर्निंग ग्रोथ और शैक्षणिक सफलता दिखाती है कि स्कूल एडटेक के सही सिस्टम से भारत के छोटे कस्बों के विद्यार्थी मेट्रोज और बड़े शहरों के अपने समकक्षों की तरह शैक्षणिक   उत्कृष्टता हासिल कर सकते हैं उनकी बेहतरीन उपलब्धि में अपनी भूमिका निभाकर हम बहुत खुश हैं और इसके लिये समर्पित हैं कि सफलता की नई नई ऊँचाइयाँ छूने के लिये विद्यार्थी सशक्त हों।

खतौली उत्तर प्रदेश की गोल्डन हार्ट एकेडमी के विद्यार्थी शशांक सोम ने कहा मुझे सीबीएसई कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में इतने अच्छेे अंक पाने की बहुत खुशी है क्योंकि यह हर विद्यार्थी के लिये शैक्षणिक रूप से एक महत्वपूर्ण उपलब्धि होती है यह उपलब्धि मेरे स्कूल के शिक्षकों मेरे माता पिता और लीड के सहयोग तथा मार्गदर्शन के बिना संभव न होती लीड के पाठ्यक्रम और कक्षा में पढ़ाने की विधियों ने अवधारणाओं और विषयों को बेहतर ढंग से समझने में मेरी मदद की है और मेरी शैक्षणिक यात्रा को बेहतर बनाया है।”
गोल्डन हार्ट एकेडमी खतौली उत्तरप्रदेश की प्रिंसिपल रुहामा अहमद ने कहा हमें सीबीएसई कक्षा 10 की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये शशांक पर बहुत गर्व है। शशांक के शानदार परिणाम उनकी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प तथा लीड द्वारा प्रदत्त व्यापक शैक्षणिक सहयोग का प्रमाण हैं कक्षा 10 के लिये लीड के मजबूत सिस्टम में गहन अभ्यास और सामयिक सुधार शामिल होते हैं जिन्होंने विभिन्न विषयों में विद्यार्थियों की अवधारणाओं पर समझ को बेहतर बनाने में मदद की है।

लीड पावर्ड स्कूलों के ज्यादा व्यापक समूह में भी 92 विद्यार्थियों ने 90प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किये और यह छोटे कस्बों से आने वाले विद्यार्थियों की क्षमता और लीड के किफायती शुल्क वाले स्कूलों का प्रमाण है। जब अच्छी शिक्षा का अवसर मिला तब इन विद्यार्थियों ने भारत के मेट्रोज और ज्यादा फीस वाले स्कूलों के अपने समकक्षों की तरह प्रदर्शन किया।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शिक्षा

रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में 34 दिन का पत्रकारिता प्रशिक्षण कोर्स

Avatar photo

Published

on

Spread the love

मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, मेरठ के हिंदी विभाग द्वारा 34 घंटे का पत्रकारिता प्रशिक्षण कोर्स ( 5 दिसंबर से 19 दिसम्बर) आरंभ किया गया। पत्रकारिता प्रशिक्षण कोर्स का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. निवेदिता कुमारी ने पारंपरिक पद्धति के अनुसार दीप प्रज्ज्वलन एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया। तत्पश्चात ग्रेस कोचिंग सेंटर की निर्देशिका मुख्य अतिथि वक्ता डॉ. राखी कांबोज का स्वागत प्रो. कंचन पुरी ने पौधा देकर किया। इस अवसर पर  प्राचार्या प्रो. निवेदिता कुमारी ने अपने सन्देश में कहा कि पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद आप किसी अखबार, टीवी, रेडियो, मैगजीन, वेबसाइट आदि के लिए काम कर सकते हैं । पत्रकारिता के लिए लिखने की कला में निपुण होना बेहद जरूरी है, क्योंकि अगर आप मीडिया के किसी भी संस्थान में जाएंगे तो वहां आपकी लेखन शैली को देखा जाएगा। इसलिए लेखन शैली सुधारने के लिए आप निरंतर प्रयास करते रहें। पत्रकारिता को अपना करियर बनाकर आप प्रकृति, अपने देश और दुनिया भर की राष्ट्रीयताओं के बारे में अधिक सीखते हैं। यह कोर्स आपके जीवन को एक दिशा देने में कामयाब हो इसी आशा और विश्वास के साथ प्राचार्या जी ने हिंदी विभाग की सभी शिक्षिकाओं को शुभकामनाएं प्रेषित की। मुख्य अतिथि वक्ता डॉ. राखी कांबोज ने 03 घंटे के अपने व्याख्यान के दौरान बताया कि पत्रकारिता उन नौकरियों में से एक है जो कभी उबाऊ नहीं हो सकती।  उन्होंने पत्रकारिता के उद्भव और विकास की परंपरा को बताते हुए विश्व पत्रकारिता, भारतीय पत्रकारिता के साथ-साथ हिंदी पत्रकारिता पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि पत्रकारिता की दृष्टि से किसी भी घटना, समस्या व विचार को समाचार का रूप धारण करने के लिए उसमें अग्रांकित तत्वों का होना आवश्यक होता है – संघर्ष , प्रभाव जानकारियां, नवीनता, निकटता, अनोखापन इत्यादि। सर्टिफिकेट कोर्स में महाविद्यालय की छात्राओं के साथ- साथ दूसरे महाविद्यालय के छात्र छात्राएं भी उपस्थित रहें। कोर्स की संयोजक प्रो. सुनीता तथा सह-संयोजक स्वाती मिश्रा के मार्गदर्शन में इस पत्रकारिता प्रशिक्षण कोर्स का सफल आयोजन महाविद्यालय के कक्ष सं.‌ 01  में किया जा रहा है। इस कोर्स को सफल बनाने में हिंदी विभाग की शिक्षिकाओं प्रो. कंचन पुरी, पूजा सरोज, डॉ. सुजाता चावला, राशि शर्मा का विशेष सहयोग रहा।

Continue Reading

शिक्षा

ड्रोन के माध्यम से छात्र छात्राओं ने जाना उर्वरक के प्रयोग का प्रदर्शन

Avatar photo

Published

on

Spread the love

शोभित विश्वविद्यालय मेरठ स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी द्वारा 10 दिवसीय वर्कशॉप ऑन ड्रोन टेक्नोलॉजी इन एग्रीकल्चर मे आज प्रशिक्षण कार्यक्रम के दुसरे दिन केंद्रीय आलू संस्थान अनुसंधान केंद्र के सहयोग से आलू के खेत में ड्रोन के अनुप्रयोग पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । उन्होंने आलू के अनुसंधान क्षेत्र में ड्रोन की मदद से उर्वरक के प्रयोग का प्रदर्शन किया। प्रधान वैज्ञानिक डॉ. एस के लूथरा ने आलू की विभिन्न किस्मों के साथ-साथ जारी की गई किस्मों के बारे में बताया। डॉ. अनुज भटनागर, प्रमुख वैज्ञानिक कीटविज्ञान, ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। डॉ राजेश कुमार सिंह जी, केंद्र अध्यक्ष द्वारा सभी को संबोधित किया गया उनमें उन्होंने किसान नमो ड्रोन दीदी योजना के बारे में और इसके फायदे बताए। मुख्य अतिथि डॉ एन सी उपाध्याय, पूर्व प्रधान वैज्ञानिक, सीपीआरआई, मोदीपुरम ने कृषि उत्पादकता के लिए मिट्टी और पानी के महत्व के बारे में बताया। ड्रोन टेक्नोलॉजी इन एग्रीकल्चर के ऊपर ट्रेनिंग प्रोग्राम चल रही है जिसमें सभी ट्रेनीज को ड्रोन के इस्तेमाल करने के तरीके बारे में उसके मार्केटिंग के बारे में और मैनेजमेंट के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसी श्रृंखला में सभी छात्र-छात्राओं को ड्रोन के मूलभूत उद्देश्यों को बढ़ावा देने की कड़ी में विद्यार्थियों को बताया। इस एक दिवसीय वर्कशॉप को सफल बनाने में प्रोफेसर डॉ सहदेव सिंह, डॉ मनोज कुमार, डॉ सोनम आर्य, डॉ अंजली तोमर, आशीष कुमार त्यागी और वाणी भाटिया का विशेष योगदान रहा।

Continue Reading

शिक्षा

आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज के एमबीए विभाग में फ्रेशर पार्टी 2023 का आयोजन

Avatar photo

Published

on

Spread the love

मेरठ। आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज में ऐकेटीयू से सम्बद्ध एमबीए पाठ्यक्रम में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए ‘रूबरू 2023 फ्रेशर पार्टी’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ. विख्यात सिंघल विभागाध्यक्ष एमबीए, डॉ. सुगन्धा श्रोत्रेया निदेशक रेडियो, डॉ. संदीप सेंगर, प्रो. अली अकबर, प्रो. राजीव शर्मा ने दीप प्रज्जवलित करके किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अर्चिता रॉय द्वारो गणेश वन्दना प्रस्तुत करने के पश्चात रंगारंग कार्यक्रम का आगाज़ हुआ।
कार्यक्रम की अग्रिम श्रंखला में शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों और छात्रों के प्रदर्शन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में मिस्टर फ्रेशर कुशाग्र शर्मा और मिस फ्रेशर अनिका धामा को चुना गया। मिस्टर चार्मिंग तुषार विष्ठ एवं मिस चार्मिंग राशि भारद्वाज बने। मिस्टर टैलेंट अमन कुमार गुप्ता व मिस टेलेंट ऐश्वर्या को चुना गया। डा. साक्षी शर्मा ने आधिकारिक धन्यवाद दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मैनेजमेंट विभाग से शिक्षक डॉ. संगीत वशिष्ठ, डॉ. साक्षी शर्मा, डॉ. सुनीता कुमारी गिरी, प्रो. सहदेव सिंह तोमर, प्रो. चन्द्रपाल सिंह, प्रो. सायमा परवीन व छात्र-छात्राओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Continue Reading

Trending

Updates