मेरठ के थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र में मनचले ने स्कूल से लोट रही छात्रा से छेड़छाड़ कर दी। छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी ने मारपीट कर दी। भीड़ आती देख आरोपी धमकी देकर फरार हो गया।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
लिसाड़ीगेट क्षेत्र की एक छात्रा आज सुबह अपने परिवार वालो के साथ थाना लिसाड़ीगेट पुलिस के पास पहुची छात्रा ने बताया कि वो 10 वी क्लास की छात्रा है और स्कूल जाते समय रोज मनचला उसका पीछा करता है। और छात्रा से दोस्ती करने का दबाव बना रहा है।
छात्रा के परिवार ने जब उस मनचले को समझा तो मनचले ने छात्रा का पीछा करना छोड़ दिया लेकिन कुछ समय से मनचला फिर दोबारा यही हरकत करने लगा है। छात्रा का कहना है कि स्कूल आते जाते अपने दोस्तों के साथ मनचला रास्तों में मिलकर अजीबोगरीब कॉमेंट करता है।
छात्रा का आरोप है कि उसको स्कूल आते समय मनचले ने अपने साथियों के साथ स्कूल के रास्ते मे रोक कर उसका हाथ पकड़ लिया और जबरन दोस्ती का दबाव बनाने लगा जिसका विरोध किया तो मनचले ने छात्रा के साथ मारपीट कर दी। छात्रा ने जब शोर मचाया तो आसपास के लोग जमा हो गये जिसके बाद मनचले ने छात्रा को तेज़ाब डालने की धमकी देता हुआ अपने साथियों के साथ फरार हो गया।
थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह का कहना है कि स्कूल जाते समय छात्रा को मनचला परेशान करता है जिसका विरोध करने पर छात्रा से मनचले ने बदसलूकी की है छात्रा ओर उसके परिवार ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी थी जिसके बाद मनचले के खिलाफ छेड़छाड़ करने और छात्रा से मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया अरोपी की गिरफ्तारी की जा रही है जिसके बाद आरोपी को जेल भेजा जायेगा।
विश्व मधुमेह दिवस पर एसवीबीपी अस्पताल, मेरठ के जनरल ओपीडी और यूएचटीसी सूरजकुंड में विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
मेरठ, 14 नवंबर: मेरठ स्थित लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन ओपीडी रूम नंबर 2 में विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर एक विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन विभागाध्यक्ष, कम्युनिटी मेडिसिन, डॉ. सीमा जैन के मार्गदर्शन में और यूएचटीसी