मेरठ। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशानुसार भारत सरकार द्वारा तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान ¼ Tobacco Free Educational Institution (ToFEI) हेतु जिला स्तरीय सचल दल ने बुधवार को 4 विद्यालय का तम्बाकू मुक्त शैक्षिण संस्थान को लेकर विद्यालयों का निरीक्षण किया व आस-पास के क्षेत्र में छापेमारी दल द्वारा विशेष अभियान चलाया गया।निरीक्षण के दौरान टीम को स्कूल में तंबाकू से संबंधित नियंत्रण वाले बोर्ड नहीं मिले।
जिसमे इन्ग्राहम इंग्लिश स्कूल एवं प्राईमरी स्कूल, हावर्ड प्लास्टेड गर्ल्स इंटर कॉलेज, केएल इंटर कॉलेज मे सचल दल ने पाया की किसी भी स्कूल में जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेश के बाद अभी तक तम्बाकू मुक्त शैक्षिण संस्थान को लेकर कोई भी साईन बोर्ड व कार्यवाही नही की गयी है। जिसके बाद तम्बाकू नियंत्रण के सचल दल द्वारा सभी स्कूलों मे साइन बोर्ड दिये गये और उनको जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेश की 1 कापी प्राप्त करायी ताकि भविष्य मे सभी स्कूल के प्रधानाचार्य तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान का कार्य आगे भी सुचारू रूप से करते रहे। सचल दल को उक्त विद्यालय परिसर के 100 गज के दयारे मे 03 तम्बाकू विक्रेता दुकानदार तम्बाकू बेचते हुए पाए गए, जिनके विरुद्ध विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गयी। इन उल्लंघनकर्ता दुकानदारों से सचल दल द्वारा 200 रुपये का अर्थदंड भी वसूला गया।
अभियान मे नगर निगम से सुनील, जिला विद्यालय निरीक्षक से योगेंद्र सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा विभाग से वैभव, स्वास्थ्य विभाग से मोहित भारद्वाज जनपद सलाहकार, उ.प्र. वॉलंटरी हेल्थ एसोसिएशन लखनऊ से .सुरजीत सिंह, रीजनल कोऑर्डिनेटर, उपस्थित रहे।