मेरठ। लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है।आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद लाइसेंसी हथियारों पर पुलिस का फोकस हैं। ऐसे लाइसेंसी हथियारों को जमा कराने के आदेश जारी किए गए है। जो चुनाव के लिए खतरा है। यानि उक्त लाइसेंसी हथियारों से चुनाव में खून खराबा हो सकता है। हालांकि साफ छवि वाले लोगों तथा व्यापारियों एवं अधिवक्ताओं को लाइसेंसी हथियार जमा नहीं कराने पडे़ेगे।
उसके अलावा लाइसेंसी हथियार जमा कराने की प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है। जिम्मेदार लोगों की मीटिंग कर लाइसेंसी हथियार जमा करने के लिए कहा जा चुका है. साथ ही थाने से संबंधित लाइसेंसधारी को कॉल कर भी असलहा जमा करने के आदेश दिए है। लाइसेंसी असलहा ऐसे लोगों को जमा किया जा रहा है, जो लोकसभा चुनाव के लिए खतरा बने हुए है. ऐसे लोग जिनकी आपस में रंजिश चल रही है, जो चुनाव को भी प्रभावित कर सकते है।सुरक्षा के मद्देनजर कुछ लोगों छूट दी गयी है। उसके लिए भी एसएसपी की अनुमित लेनी होगी।
मुचलका पाबंद की कार्रवाई
लोकसभा चुनाव तिथि घोषणा हो चुकी है। उससे पहले ही पुलिस ने चुनाव को लेकर अपनी और से तैयारी आरंभ कर चुकी है। एसएसपी ने सभी जिला बदर आरोपितों की सूची तैयार कर उनकी निगरानी के आदेश भी दिए है। मुचलका पाबंद की कार्रवाई भी संबंधित थाने में तेजी से आरंभ हो गयी है।
बोले एसएसपी
सभी थानों की तरफ से लाइसेंसी हथियारों को जमा करने की प्रक्रिया कई दिनों से चल रही है. कुछ असलहा जमा भी हो चुका है. सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट कर दिया है कि तेजी से लाइसेंसी हथियारों को जमा कराएं।