यूपी चुनाव लड़ने वाले बीजेपी के गठबंधन प्रत्याशी अरुण गोविल मतदान के बाद ही मुंबई लोटा गए। यूपी के कैंट क्षेत्र के सेकुलर रोड के जिस सहरावत हाउस में श्री राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल चुनाव के दौरान रुके थे। आज वो मकान खाली हो गया है। अरुण गोविल अपनी धर्मपत्नी श्रीलेखा के साथ सुबह सवेरे ही मुंबई के लिए लोट गए। अरुण गोविल को कुछ जरूरी काम है इसकी जानकारी देते हुए वोट मांगकर मुंबई को बहुत कुछ दिया गया है।
अरुण गोविल को लेकर कहा गया था कि विपक्ष में लोग एक साथ हैं, लेकिन अरुण गोविल को लोग एक समर्थक की तरह नहीं देख रहे थे। ।। बीजेपी कार्यकर्ता का कहना था कि कार्यकर्ता मोदी से मिले इसलिए कोई भी आए हम उनके साथ हैं।
बाहरी लोगों के साथ-साथ बीजेपी में चुनाव को लेकर भी बड़ी कशमकश रही और लोगों की विचारधारा को देखते हुए ये नाराज़गी कुछ बीजेपी नेताओं को भी लगी लेकिन चुनाव में कुछ घोषणाओं से जोर देकर बीजेपी के सहयोगियों और नेताओं की मजबूरी बनी।
आज सुबह ही रावण की तरह तैयार हो गए, धारावाहिक के अभिनेता राम अरुण गोविल ने कहा, ‘युवा को बाय बाय कहा और आज सुबह सवेरे अभिनेता की तरह तैयार हो गए, अपनी पत्नी के साथ मुंबई के लिए गए और लोग उनके साथ गए और लोग उनके साथ गए और उनके साथ बातचीत की का मौका बिना बताए ही मुंबई से के लिए चल पड़ा।
अगर चुनाव में बीजेपी के पक्ष में जीत हुई है तो क्या युवाओं में राम के दर्शन होंगे या नहीं इस बात को लेकर अभी से ही लोगों में चर्चा बनी है।
11 वर्षीय बेटे की हत्या का हुआ खुलासा,माँ के अवैध संबंधों का पता चल गया था बेटे को
मेरठ में मां की ममता को शर्मसार करने का नया मामला सामने आया है जहाँ मां ने अपने अवैध सम्बंधो को कायम रखने के लिये अपने ही 11 वर्षीय बेटे साहिल की हत्या कर दी। साहिल को अपनी माँ के अवैध सम्बन्धों का पता चल गया था। जिसके चलते महिला