मेरठ के थाना रेलवे रोड स्थित प्रेमपुरी में सुबह दिन निकलते ही 3 बदमाशो ने बुजुर्ग महिला के घर मे घुस कर लूट की वारदात को अंजाम दिया और महिला को एक कमरे में बंद कर मौके से फरार हो गए। वही पुलिस ने बदमाशों की लूट की सूचना के बाद मौके पर पहुचे ओर बदमाशो की धरपकड़ में लग गये।
मामला मेरठ के प्रेमपुरी इलाके का है जहाँ एक रिटायर्ड आर्मी की फैमली रहती है। बता दे कि फैमली में रिटायर की पत्नी अकेली रहती है। महिला ने बताया कि वो श्रीलोग की रहने वाली है और पेंशन के जरिये अपना समय गुज़र रही है। आज सुबह जब महिला अपने घर मे पानी के लिये उठी तो महिला के घर मे छत के रास्ते से 3 बदमाश उसके घर मे घुस आए और महिला के साथ मारपीट कर उनके कान,नाक से ज्वेलरी लूट उनके घर मे रखे पेंशन के पैसे और कुछ जेवरात लूट कर महिला को बंधक बना कर एक कमरे में बंद कर दिया। महिला ने किसी तरह अपने आप को बंधक से मुक्त किया और घर के बाहर निकल कर आसपास के लोगो को जानकारी दी जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर लहुच कर घटना का जायज़ा लिया और 3नो बदमाशो की धरपकड़ करने में जुट गई। महज़ घटना के बाद पुलिस ने पकौड़ी गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया जो लूट की घटना में शामिल थे।
इस मामले की जानकारी देने के लिये स्वयं एसपी सिटी विक्रम आयुष सिंह ने पत्रकार वार्ता रखी जिसमे बताया गया कि लूट की घटना को अंजाम देने वाले 3 बदमाशो में से 2 बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य एक कि तलक्ष जारी है एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि दोनो पकड़े हुए बदमाशो का नाम एक का नाम आमिर उर्फ पकौड़ी ओर दूसरे का नाम मोनू है। ये लोग रेलवे रोड के रहने वाले है और आजकल हापुड़ में रह रहा है। वही मोनू खरखोदा का रहने वाला है। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि ये लोग आर्थिक तंगी से झुझ रहे थे और बुजुर्ग महिला के बारे में सभी को मालूम है कि वो अपने घर मे अकेली रहती है। ओर प्रतिभा मंडल के पास पैसे रहते है इसकी इनको जानकारी थी। इन लोगो कलने कल रात में शराब पीने के बाद तीनों अभियुक्तों ने प्लानिग की ओर सुबह 5 बजे ये लोग बॉण्डरी रॉड से महिला के घर की छत से घर मे आये ओर सुबह के समय जैसे ही प्रतिभा मंडल ने अपने घर का दरवाजा खोला वैसे ही ये लोग घर मे घुसे प्रतिभा मंडल के मुह को दबा कर उनके हाथ पांव बांध कर एक कमरे में ले जाकर लॉकर से सामना निकल लिया ओर लॉकर से लगभग 50 हजार रुपये निकाल लिये। ओर तकरीबन 40 से 50 हजार का सामना भी निकाल लिया। लूट के पैसे इन लोगो ने आपस मे बाट लिये। ओर महिला को एक कमरे में बंद कर वहां से भाग गए।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर इन लोगो को पूछताछ के लिये बुलाया गया। पूछताछ के दौरान आमिर और मोनू नाम के दोनो ने अपना गुनाह कुबूल किया। इनके पास से 2 रेडमी फोन बरामद हुए है। इनके पास से 2 सोने की अंगूठी 2 बूंदे ओर 28 हजार 50 रुपये इनके पास से बरामद हुए है। पुलिस ने बताया कि अमीर उर्फ पकौड़ी पहले भी चोरी की वारदात में जेल जा चुका है इस पर 3 मुकदमे पहले से दर्ज है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है जल्द ही उसको भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा। तलाश जारी है