मेरठ। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली सरकार में उत्तर प्रदेश पुलिस अपराधियों पर कहर बनकर टूट रही है। आए दिन ऐसा नजारा देखने को मिल रहा है कि पुलिस किसी न किसी अपराधी को निशाना बनाते हुए उस पर कार्रवाई कर रही है, लेकिन इन सभी पीठ थपथपाने वाली खबरों के बीच एक ऐसी झकझोर देने वाली खबर सामने आई है, जिसने उत्तर प्रदेश पुलिस के साख पर बट्टा लगा दिया है। जहां तीन दिन पूर्व हुई घटना में घायल हुए एक युवक की मौत हो गई, लेकिन उसे पुलिस से न्याय नहीं मिल पाया।
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित इरशाद निवासी गली नंबर 23 लक्खीपुरा 1 जुलाई को अपनी वॉशिंग मशीन रिपेयर कराने के लिए फतेउल्लापुर स्थित निशान की दुकान पर गया था। वाशिंग मशीन रिपेयर करने के दौरान इरशाद की दुकान मालिक जीशान से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद जीशान ने अपने जीजा छोटू के साथ मिलकर पहले पिटाई की उसके बाद इरशाद के सर में अपनी दुकान में रखी लोहे की टोटी मार दी। जिस कारण इरशाद गंभीर रूप से घायल हो गया।
मामले की जानकारी मिलने पर इरशाद का बेटा राशिद पहुंच गया और गंभीर रूप से घायल पिता इरशाद को एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। पिता को भर्ती कराने के बाद राशिद ने आरोपी जीशान और उसके जीजा छोटू के खिलाफ जाकिर कॉलोनी चौकी पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने पीड़ित से तहरीर तो ले ली, लेकिन आरोपियों के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की। वहीं मंगलवार को उपचार के दौरान इरशाद की मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान आनन-फानन में पुलिस अस्पताल पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद पुलिस ने मृतक के बेटे राशिद से फिर एक बार तहरीर ली और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिख कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। वहीं मामले में सीओ कोतवाली अमित कुमार राय का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं था, जांच की जा रही है। अगर पुलिस की लापरवाही नजर आती है, तो जांच करा कर कार्रवाई की जाएगी।